Maggi with pan masala : मैगी में पान मसाला मिलाकर बड़े चाव से खाता दिखा शख्स, देखने वाले हंसते-हंसते हुए लोटपोट...
Maggi with pan masala: A person eating Maggi with pan masala mixed in it with great fervor, the spectators laughing and laughing... Maggi with pan masala: मैगी में पान मसाला मिलाकर बड़े चाव से खाता दिखा शख्स, देखने वाले हंसते-हंसते हुए लोटपोट...




Maggi with pan masala :
खाने के मामले में हमारे देश के लोगों का कोई जवाब नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक लाजवाब आइटम आपको खाने को मिल जाएंगे. यहां हर राज्य में खाने से जुड़ी अलग-अलग वैरायटीज मौजूद हैं. चाहे आप उत्तर भारत में चले जाइए या फिर दक्षिण भारत, चाहे पूरब चले जाइए या पश्चिम, आपको खाने के ऐसे-ऐसे आइटम्स मिलेंगे कि आप हैरान रह जाएंगे. हालांकि इसके बावजूद सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे अजीबोगरीब खाने वाले आइटम देखने को मिल जाते हैं कि लोग कह उठते हैं ‘ये क्या खाना है’. (Maggi with pan masala)
आपने मसाला मैगी से लेकर तरह-तरह की सब्जियों वाली मैगी तो खाई ही होगी और अब तो लोग मैगी में फैंटा और कोका कोला जैसी चीजें भी मिलाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर आजकल मैगी से जुड़ा ही एक वायरल विडियो (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स मैगी में पान मसाला मिलाकर खाते नजर आ रहा है. यह वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर ये कौन सी नई डिश है. (Maggi with pan masala)
दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला शख्स मैगी में विमल पान मसाला मिक्स कर खाते नजर आता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पार्किंग में खड़ी बाइक पर बैठा हुआ है. इस दौरान उसने एक काले रंग की कटोरी में मैगी लिया हुआ है और उसमें विमल पान मसाला का एक पैकेट फाड़ कर डाल देता है और बड़े मजे से उसे मिक्स करके खाने लगता है. अब ये तो वहीं जाने कि उसे इस नई डिश का स्वाद कैसा लगा, लेकिन यह वीडियो देखने के बाद आप अपना माथा पकड़ कर जरूर बैठ जाएंगे और कहेंगे कि आखिर ये लोगों को क्या हो गया है. (Maggi with pan masala)
देखें वीडियो:
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर r_bam_tv7 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘दाने-दाने में केसर का दम’, जो विमल पान मसाला का टैगलाइन है. इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन यानी 30 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 72 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. (Maggi with pan masala)