Bride Groom Video : दुल्हन ने अपनी आंखों से किया ऐसा इशारा, मंडप में बैठा दूल्हा हो गया फ्लैट, देखें मजेदार विडियो...
Bride Groom Video: The bride made such a gesture with her eyes, the groom sitting in the pavilion became flat, watch funny video ... Bride Groom Video : दुल्हन ने अपनी आंखों से किया ऐसा इशारा, मंडप में बैठा दूल्हा हो गया फ्लैट, देखें मजेदार विडियो...




Bride Groom Video :
इंटरनेट की दुनिया में शादी से जुड़े कंटेट लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है. प्री-वेड, संगीत, मेहंदी से जुड़े वीडियोज जब कभी सामने आते हैं तो वह लोगों के बीच छा जाते हैं. शादी के दौरान दुल्हन और दूल्हे की तरफ से काफी सारे मेहमान मौजूद होते हैं. शादी में अक्सर आप सभी देखते होंगे कि दूल्हे के दोस्त मस्ती-मजाक करते रहते हैं. ये मस्ती-मजाक केवल दोस्तों और रिश्तेदारों के बीत ही नहीं कई बार दूल्हा-दुल्हन के बीच भी चलती है. हाल के दिनों में एक ऐसा ही विडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप कहेंगे ये होता है परफेक्ट कपल..! (Bride Groom Video)
शादी के दौरान दूल्हे पर सबकी निगाहें उसी पर बनी होती है. दूल्हे की एंट्री से लेकर अगले दिन सुबह एक्जिट तक, सभी हरकतों पर सबकी नजरें टिकी होती हैं. अपने यहां ऐसा बहुत कम देखा जाता है कि जब शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन इशारों इशारों में बात करें, लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के साथ इशारों में बात किए जा रहे हैं. शादी के दौरान दूल्हे पर सबकी निगाहें उसी पर बनी होती है. अपने यहां ऐसा बहुत कम देखा जाता है कि जब शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन इशारों इशारों में बात करें, लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के साथ इशारों में बात किए जा रहे हैं. (Bride Groom Video)
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दुल्हन मंडप में बैठे-बैठे दूल्हे को इशारे कर रही है. वहीं सामने बैठा दूल्हा भी अपनी इशारों का जवाब इशारे से ही देता है. दूल्हे को देखकर साफ पता चल रहा है कि दूल्हा-दुल्हन की खूबसूरती पर फिदा हो गया है. इशारों की भाषा समझे तो ये बात समझ आती है कि दोनों ही अपनी शादी से काफी खुश नजर आ रहे हैं. (Bride Groom Video)
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर wedzo.in नाम के अकाउंट द्वारा शेयर की गई है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 34 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने वीडियो कमेंट कर लिखा, ‘ ये तो पहले ही जोरू का गुलाम लग रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये कपल वाकई बड़ा ही क्यूट है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ ऐसा ही होता है जब लव अरैंज मैरिज में तब्दील होती है. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. (Bride Groom Video)