Bodybuilder Viral News: पतले आदमी को हल्के में ले रहा था बॉडी बिल्डर, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, एक ही झटके में घमंड हो गया चुरचुर- देखें विडियो...
Bodybuilder Viral News: The bodybuilder was taking the thin man lightly, but something like this happened, his pride was shattered in one stroke - watch video... Bodybuilder Viral News: पतले आदमी को हल्के में ले रहा था बॉडी बिल्डर, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, एक ही झटके में घमंड हो गया चुरचुर- देखें विडियो...
Bodybuilder Ka Video:
नया भारत डेस्क : आमतौर पर कोई दुबला पतला बंदा किसी बॉडी बिल्डर के सामने आ जाए तो वो उसे कुछ नहीं समझता है. वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दृश्य नजर आ रहा है. नजारा जिम का है. यहां एक बॉडी बिल्डर शख्स पंजा लड़ाने के लिए एक दुबले शख्स के पास जाता है. बॉडी बिल्डर पूरी कॉन्फिडेंट था कि जीत उसी की होगी. दूसरी ओर दुबला बंदा चुपचाप उसको जज करता रहाता है. फिर फ्रेम में जो कैद हुआ वो आपको भी हैरान कर देगा. (Bodybuilder Viral News)
बॉडी बिल्डर को यूं हराया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह जिम में पंजा लगाने का खेल चल रहा होता है. दुबला पतला बंदे को बॉडी बिल्डर से चैलेंज मिलता है. वो चुपचाप चैलेंड को एक्सेप्ट करता है. वहीं दूसरी ओर बॉडी बिल्डर सामने वाले को हल्के में लेने की भूल कर जाता है और फिर दोनों में पंजा लड़ाने की प्रतियोगिता शुरू होती है. कुछ ही देर में बॉडी बिल्डर को समझ में आने लगता है कि उसने दुबले बंदे से पंगा लेकर बड़ी गलती कर दी है. क्योंकि मिनटों में उसने बॉडी बिल्डर को चित कर दिया और प्रतियोगिता अपने नाम कर ली. (Bodybuilder Viral News)
ट्विटर पर देखें वीडियो-
Sandeep Kumar
