'मां-बेटे' का VIDEO वायरल: बादशाह के गाने पर मां को गोद में उठाया, मां ने जड़ा थप्पड़, फिर जो हुआ, देखें वीडियो....
Mother Son Viral Video Raised in lap on Badshah song slapped




Mother And Son Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला और लड़का का वीडियो खूब वायरल हो रहा. वीडियो में नजर आ रही महिला अपने से कम उम्र के लड़के के साथ कंटेंट बनाती नजर आ रही है. वीडियो में मां और बेटा डांस के दौरान मस्ती करते नजर आ रहे हैं और इस दौरान लड़का अपनी मां को उठा लेता है. इस वीडियो में मां बेटे किसी बात को लेकर नोंकझोक करते नजर आ रहे हैं और वीडियो के बैकग्राउंड में बादशाह का गाना बज रहा है.
इस नोंकझोंक के दौरान ही मां बेटे की बीच किसी बात को लेकर गुस्सा होती हुई दिख रही है. तो लड़का मां को मानाने के लिए माँ को गोद में उठा लेता है. जिस पर लड़के को मां एक प्यार से थप्पड़ मरती हुई दिखाई देती है. जिसके बाद बेटा भी माँ के गाल पर थप्पड़ लगते हुए वीडियो में दिख रहा है. जिसके बाद बेटा माँ को गाला लगा कर मनाता है लकिन माँ नहीं मानती और नाराज होकर कमरे से बाहर जाती हुई दिखती है. जिसके पीछे-पीछे बेटा भी जाता दिख रहा है.
हैरानी की बात तो ये है कि लड़का कोई और नहीं बल्कि वीडिय में नजर आ रही महिला का बेटा ही है. सामने आए क्लिप में दिखाई दे रही महिला का नाम रचना है, वो अपने बेटे के साथ इंस्टाग्राम रील्स बनाती है. कई बार ये वीडियो इतने रोमांटिक होते हैं कि देखने वाला असहज महसूस करने लगता है. मां बेटे की इस जोड़ी को लेकर लोगों के मिले जुले रिएक्शंस हैं.