Love Story: शिक्षक के प्यार में पागल हुई खूबसूरत छात्रा, 52 साल के टीचर को दिल दे बैठी 20 साल की स्टूडेंट, की लव मैरिज....
Unique Love Story, beautiful girl student fell in love with teacher डेस्क। प्रेम विवाह दो व्यक्तियों के आपसी प्रेम, परवाह, आकर्षण और वादे से हुए मेल को कहते है। सोशल मीडिया पर आए दिनों अजब गजब प्रेम कहानी सामने आते रहते हैं। इन दिनों ऐसी ही एक लव स्टोरी चर्चा में है। जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए। 20 साल की एक स्टूडेंट को अपने 52 साल के टीचर से प्यार हो गया। लड़की ने एक दिन मौका पाकर टीचर को प्रपोज कर दिया। 52 साल के एक टीचर ने 20 साल की स्टूडेंट से लव मैरिज कर ली है।




Unique Love Story, beautiful girl student fell in love with teacher
डेस्क। प्रेम विवाह दो व्यक्तियों के आपसी प्रेम, परवाह, आकर्षण और वादे से हुए मेल को कहते है। सोशल मीडिया पर आए दिनों अजब गजब प्रेम कहानी सामने आते रहते हैं। इन दिनों ऐसी ही एक लव स्टोरी चर्चा में है। जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए। 20 साल की एक स्टूडेंट को अपने 52 साल के टीचर से प्यार हो गया। लड़की ने एक दिन मौका पाकर टीचर को प्रपोज कर दिया। 52 साल के एक टीचर ने 20 साल की स्टूडेंट से लव मैरिज कर ली है।
लड़की ने कहा कि टीचर का लुक और पर्सनालिटी उन्हें बहुत पसंद आ गया था। उम्र में 32 साल के अंतर की वजह से रिश्तेदारों ने इस शादी को लेकर काफी नाराजगी भी जताई। यह कहानी एक पाकिस्तानी कपल की है। 20 साल की जोया नूर को 52 साल के साजिद अली को प्यार हो गया। जोया एक कॉलेज से बीकॉम कर रही थीं। साजिद वहीं टीचर हैं। जोया को साजिद की लुक और पर्सनालिटी इतनी प्रभावशाली लगी कि वह साजिद को दिल दे बैठीं।
जोया ने कहा कि शुरुआत में साजिद ने मुझे बहुत इग्नोर किया। लेकिन एक दिन मैंने साजिद से मोहब्बत का इजहार कर दिया। मैंने उनसे कहा कि आप मुझे अच्छे लगते हैं और मैं आपसे शादी करना चाहती हूं। जोया के प्रपोजल पर साजिद ने उम्र में बड़े अंतर की बात कहकर सोचने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा। इस एक हफ्ते के दौरान साजिद को भी जोया से प्यार होने लगा। फिर दोनों ने शादी कर ली।