Bride Groom Video: शादी के मंडप पर रसगुल्ले को लेकर मजाक कर रही थी दुल्हन, तभी दुल्हे ने की ऐसी हरकत, नज़ारा देख हिल गये लोग- यहाँ देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Video: The bride was joking about Rasgulla at the wedding pavilion, then the groom did such an act, people were shocked to see the scene - watch the funny video here... Bride Groom Video: शादी के मंडप पर रसगुल्ले को लेकर मजाक कर रही थी दुल्हन, तभी दुल्हे ने की ऐसी हरकत, नज़ारा देख हिल गये लोग- यहाँ देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Video: शादी के मंडप पर रसगुल्ले को लेकर मजाक कर रही थी दुल्हन, तभी दुल्हे ने की ऐसी हरकत, नज़ारा देख हिल गये लोग- यहाँ देखें मजेदार वीडियो...
Bride Groom Video: शादी के मंडप पर रसगुल्ले को लेकर मजाक कर रही थी दुल्हन, तभी दुल्हे ने की ऐसी हरकत, नज़ारा देख हिल गये लोग- यहाँ देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Video: 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हर रोज बड़ी तादाद में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें जीजा-साली के बीच मजाक से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं तो स्टेज पर दूल्हे से दोस्ती की मस्ती भी खूब मजेदार लगती है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इनसे अलग है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है, जिसमें ऐसा कुछ नजर आएगा कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. (Bride Groom Video)

सास ने कर दिया खेल

कुछ सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर एक-दूसरे के सामने खड़े हैं. दोनों वरमाला की रस्म निभा चुके हैं. अब बारी आती है दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने की. सामने खड़ी दुल्हन के हाथ में रसगुल्ला देखकर दूल्हा बहुत खुश होता है. दुल्हन भी धीरे से रसगुल्ला खिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाती है कि तभी पीछे खड़ी सास ने खेल कर दिया. दरअसल दुल्हन रसगुल्ला खिला पाती तभी सास ने उसका हाथ पीछे खींच लिया. इधर दूल्हे का मुंह का खुला का रह गया. (Bride Groom Video)

दूल्हे ने हिला डाला

दरअसल दूल्हे को अंदाजा हो चुका था कि उसके साथ मजाक किया जा रहा है. इसके बाद बंदे ने ऐसा कुछ किया कि सास तक हिल गई. दरअसल दुल्हन ने जैसे ही दोबारा अपना हाथ आगे किया दूल्हे ने तुरंत दुल्हन का हाथ पकड़ लिया और रसगुल्ला खींचकर खा गया. दूल्हे का ऐसा रिएक्शन देखकर पीछे खड़ी सास भी फिर कुछ ना कर पाई. (Bride Groom Video)

वायरल हुआ दूल्हा-दुल्हन का वीडियो-