Bride Groom Video : हद से ज्यादा सुंदर दुल्हन को देखते ही लड़खड़ाए दूल्हे के पैर! फिर दोस्तों ने संभाला- देखें वीडियो...

Bride Groom Video : The groom's feet staggered on seeing the more beautiful bride! Then friends took over - watch the video... Bride Groom Video : हद से ज्यादा सुंदर दुल्हन को देखते ही लड़खड़ाए दूल्हे के पैर! फिर दोस्तों ने संभाला- देखें वीडियो...

Bride Groom Video : हद से ज्यादा सुंदर दुल्हन को देखते ही लड़खड़ाए दूल्हे के पैर! फिर दोस्तों ने संभाला- देखें वीडियो...
Bride Groom Video : हद से ज्यादा सुंदर दुल्हन को देखते ही लड़खड़ाए दूल्हे के पैर! फिर दोस्तों ने संभाला- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: 

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह से जुड़े लाखों करोड़ों वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं. हर रोज बड़ी तादाद में ऐसे वीडियो देखे और अपलोड भी किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है जिसमें ऐसा कुछ होता है जबरदस्त लगेगा और फिर हंसी भी नहीं रुकेगी. (Bride Groom Video)

दुल्हन को देखते ही लड़खड़ा गए दूल्हे के पैरे

सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि बारात बैंक्वेट हॉल में पहुंच चुकी हैं और दूल्हा आराम से स्टेज पर बैठा है. कुछ समय बाद वहां दुल्हन की एंट्री हुई. फ्रेम में सबकुछ सामान्य सा नजर आता है. दूल्हा-दुल्हन वरमाला की रस्म के लिए एक दूसरे के करीब पहुंचते हैं. मगर दुल्हन की खूबसूरती देखकर दूल्हा ऐसा रिएक्शन देता है कि शायद ही कभी देखा हो. (Bride Groom Video)

दरअसल दुल्हन को खुद के सामने खड़ा देखते ही दूल्हा सबकुछ भूल गया. उसके पैर लड़खड़ाने लगे और जमीन पर गिरने लगा. हालांकि तुरंत आसपास खड़े दोस्तों ने उसे किसी तरह संभाला. इस बीच दुल्हन का रिएक्शन देखने लायक है. (Bride Groom Video)

यहां देखें वीडियो