Chor Ka Video: काफी मशक्कत के बाद चोर ने तोड़ दिया दरवाजा, मगर जैसे ही घर में घुसने वाला था पीछे से पकड़ लिया पुलिस ने- देखे उसके बाद का पूरा नजारा...
Chor Ka Video: After a lot of effort, the thief broke the door, but as soon as he was about to enter the house, the police caught him from behind – see the whole scene after that… Chor Ka Video: काफी मशक्कत के बाद चोर ने तोड़ दिया दरवाजा, मगर जैसे ही घर में घुसने वाला था पीछे से पकड़ लिया पुलिस ने- देखे उसके बाद का पूरा नजारा...




Chor Ka Video:
नया भारत डेस्क : जहां कोई रह ना रहा हो या फिर लोग बाहर गए हों. मौके का फायदा उठाकर चोर घर में घुस जाते हैं और सब कुछ लूट ले जाते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि चोर मौके पर ही पकड़े जाते हैं और फिर उनकी खूब कुटाई भी होती है. सोशल मीडिया पर फिलहाल इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चोर एक घर का दरवाजा तोड़ते समय ही धर लिया गया. फिर पुलिस ने उसकी अच्छे से खबर ले ली. वीडिय खूब वायरल हो रहा है.
देखिए इस वीडियो को