Tiger And Panther : खतरनाक बाघ कर रहा था खूंखार तेंदुए का ही शिकार, तभी तेंदुए ने किया कुछ ऐसा की बाघ के भी छुट गये पसीने- देखें वीडियो...
Tiger And Panther: The dangerous tiger was hunting the dreaded leopard, then the leopard did something like this that even the tiger got sweaty - watch the video... Tiger And Panther : खतरनाक बाघ कर रहा था खूंखार तेंदुए का ही शिकार, तभी तेंदुए ने किया कुछ ऐसा की बाघ के भी छुट गये पसीने- देखें वीडियो...




Tiger And Panther :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो भारी मात्रा में शेयर किये जाते है और साथ ही देखें भी जाते है. बाघ और तेंदुआ दोनों ही खतरनाक शिकारी हैं और शिकार देखते ही तेजी से टूट पड़ते हैं. लेकिन सोचिए कि इन्हीं दोनों खूंखार जानवरों का एक दूसरे से आमना-सामना हो जाए तो दृश्य कैसा होगा. अब इन्हीं से जुड़ा एक वाइल्ड एनिमल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ और बाघ का सामना हो जाता है. इसमें देख सकते हैं कि जंगल में बाघ को तेंदुआ दिखते ही वो उसे दबोचने के लिए दौड़ लगा देता है. तेंदुआ भी जान बचाने के लिए सरपट पेड़ पर चढ़ जाता है. (Tiger And Panther)
तेंदुए को दबोचने वाला था बाघ
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जंगल में तेंदुए पर नजर पड़ते ही बाघ खुश हो जाता है और फिर उसे पकड़ने के लिए दौड़ लगा देता है. तेंदुआ भी खतरे को भांपकर पेड़ पर चढ़ जाता है. बाघ भी उसका पीछा करते हुए पेड़ पर चढ़ने लगता है लेकिन आगे उससे चढ़ा नहीं गया और फिर वो पेड़ से नीचे आ गया. इस तरह तेंदुए ने शातिर दिमाग लगाते हुए खुद की जान बचा ली. तेंदुए की रफ़्तार देख बाघ भी रह गया भौचक्का. (Tiger And Panther)
यहां देखिए वीडियो-