Zomato Viral Video : कस्टमर ने Zomato से की एक खास और अजीबोगरीब रिक्वेस्ट, वायरल हुआ मजेदार पोस्ट...
Zomato Viral Video: Customer made a special and strange request to Zomato, funny post went viral... Zomato Viral Video : कस्टमर ने Zomato से की एक खास और अजीबोगरीब रिक्वेस्ट, वायरल हुआ मजेदार पोस्ट...




Zomato Viral Video :
नया भारत डेस्क : आज के समय में चाहे दिन हो या रात, आपको जब भी भूख लगे, बस फूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से खाना ऑर्डर करिए और कुछ ही मिनटों में आपके पास पहुंच जाएगा. फिलहाल एक फूड डिलीवरी से ही जुड़ा मामला चर्चा में है, जो काफी दिलचस्प है. दरअसल, एक शख्स ने जोमैटो से अपने लिए खाना ऑर्डर किया था और साथ ही उसने कंपनी से ऐसी अजीबोगरीब रिक्वेस्ट की थी, जिसके बारे में जानकर किसी की भी हंसी छूट जाए. (Zomato Viral Video)
आमतौर पर लोग कुछ भी खरीदते हैं तो बिल जरूर लेते हैं, लेकिन इस शख्स ने जोमैटो से रिक्वेस्ट की थी वह खाने के साथ बिल न भेजें. इसके अलावा उसने कंपनी से एक और रिक्वेस्ट की थी. उसका कहना था कि खाने के पैकेट पर या कहीं भी ये न लिखा जाए कि उस खाने में चिकन है. ये अजीबोगरीब रिक्वेस्ट उसने इसलिए की थी, क्योंकि उसके घर में नॉनवेज खाना अलाउड नहीं था. ऐसे में उसने जोमैटो से एक बर्तन की भी मांग की थी, ताकि वह आराम से खा सके. (Zomato Viral Video)
वायरल हो रहा ये मजेदार पोस्ट-
???? pic.twitter.com/wFzQKukqZP
— Sahilarioussss (@Sahilarioussss) March 8, 2024