Magarmach Ka Video: एक शख्स मगरमच्छ के मुंह में डाल रहा था हाथ, फिर जो हुआ वह देख लोगों की धड़कने हो गयी तेज- देखें वीडियो....

Magarmach Ka Video: A man was putting his hand in the crocodile's mouth, then what happened saw people's heartbeat fast- watch video.... Magarmach Ka Video: एक शख्स मगरमच्छ के मुंह में डाल रहा था हाथ, फिर जो हुआ वह देख लोगों की धड़कने हो गयी तेज- देखें वीडियो....

Magarmach Ka Video: एक शख्स मगरमच्छ के मुंह में डाल रहा था  हाथ, फिर जो हुआ वह देख लोगों की धड़कने हो गयी तेज- देखें वीडियो....
Magarmach Ka Video: एक शख्स मगरमच्छ के मुंह में डाल रहा था हाथ, फिर जो हुआ वह देख लोगों की धड़कने हो गयी तेज- देखें वीडियो....

Magarmach Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : मगरमच्छ के जबड़ों में बहुत ताकत होती है। वह बड़े से बड़े जानवर की हड्डियों का कचूमर बना देता है। एक बार ये किसी को जबड़े में दबोच ले तो उसका बचना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है फिर चाहे वो शेर ही क्यों न हो. नदी के बाहर भी अगर मगरमच्छ को शिकार नजर आ जाए तो वो उस पर भी हमला करने की कुव्वत रखता है. मगर अभी जो मगरमच्छ का वीडियो वायरल हो रहा है वो बिल्कुल हैरत में डाल देने वाला है. इसमें देख सकते हैं कि शख्स मगरमच्छ का जबड़ा फाडकर उसमें हाथ डालने की कोशिश करता है.

मगरमच्छ से खिलवाड़ पड़ गया भारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह नदी के बाहर मगरमच्छ को लाया गया है. एक शख्स उसकी तरह बढ़ता है और दांव पेंच लगाकर उसका मुंह खोल देता है. कुछ देर बाद शख्स उसमें अपना हाथ डालने लगता है. लेकिन जैसे ही वो हाथ डालता है मगरमच्छ तेजी से जबड़ा बंद कर लेता है. 

यहां देखिए वीडियो को