Viral video: सोशल मीडिया पर हो रहा विडियो वायरल... लता मंगेशकर जी की अवाज में गाकर बुर्जुग महिला ने मचाया धमाल....

Viral video: Viral video going viral on social media An elderly woman sang in the voice of Lata Mangeshkar ji... Viral video: सोशल मीडिया पर हो रहा विडियो वायरल लता मंगेशकर जी की अवाज में गाकर बुर्जुग महिला ने किया धमाल....

Viral video:  सोशल मीडिया पर हो रहा विडियो वायरल... लता मंगेशकर जी की अवाज में गाकर बुर्जुग महिला ने मचाया धमाल....
Viral video: सोशल मीडिया पर हो रहा विडियो वायरल... लता मंगेशकर जी की अवाज में गाकर बुर्जुग महिला ने मचाया धमाल....

Social media Viral News:

 

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये बुजुर्ग महिला खड़ी होकर लता मंगेशकर का गाना 'आदमी मुसाफिर है' को किस अंदाज में गा रही है। उनको सुनने वाले इस दौरान कई लोग भी मौजूद थे। गाना सुनने के बाद आप भी कह उठेंगे कि वाकई में बुजुर्ग महिला की आवाज काफी सुंदर है। वीडियो किसी शेल्टर होम का प्रतीत होता है।

बुजुर्ग महिला की सुरीली आवाज को सुनकर जनता फैन हो गई है। इस वीडियो को झारखंड के डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। ये वीडियो कुछ मिनट में काफी ज्यादा वायरल हो गई है। वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और काफी ज्यादा लाइक कर रहे हैं।

 

विडियो देखे :