CG- दिल दहला देने वाले ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश: एक युवक से दो युवतियां करती थीं प्रेम... बर्दाश्त नहीं हुआ तो प्रेमिका ने हत्या कर जला दी दूसरी युवती की लाश... 1 आशिक, 2 महबूबा और 4 कातिल... जानें कैसे युवती की चूड़ी ने खोले कत्ल के राज... युवती, पिता, भाई और जीजा गिरफ्तार.....
Chhattisgarh Crime News, Blind murder busted, Girlfriend killed and burnt the body of another girl, Girl, father, brother and brother-in-law arrested कोंडागांव। कोंडागांव पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया। थाना माकड़ी क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरगांव जंगल पखनाबेड़ा सरहद में युवती की जली हुई मानव कंकाल मिली थी। घटनास्थल से बरामद चुड़ी से मृतिका की पहचान हुई। मामले में युवती समेत 3 आरोपी गिरफ्तार और 01 विधि से संघर्षरत बालक निरूद्ध किया गया। मृतिका 1 माह पूर्व से लापता थी। युवती ने अपने पिता, भाई और जीजा के साथ मिलकर युवती की हत्या की। दोनों युवतियां एक ही युवक से प्रेम करती थी। इसी को प्रेमिका सहन नहीं कर पाई और लड़की को मौत के घाट उतार दिया।




Chhattisgarh Crime News, Blind murder busted, Girlfriend killed and burnt the body of another girl, Girl, father, brother and brother-in-law arrested
कोंडागांव। कोंडागांव पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया। थाना माकड़ी क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरगांव जंगल पखनाबेड़ा सरहद में युवती की जली हुई मानव कंकाल मिली थी। घटनास्थल से बरामद चुड़ी से मृतिका की पहचान हुई। मामले में युवती समेत 3 आरोपी गिरफ्तार और 01 विधि से संघर्षरत बालक निरूद्ध किया गया। मृतिका 1 माह पूर्व से लापता थी। युवती ने अपने पिता, भाई और जीजा के साथ मिलकर युवती की हत्या की। दोनों युवतियां एक ही युवक से प्रेम करती थी। इसी को प्रेमिका सहन नहीं कर पाई और लड़की को मौत के घाट उतार दिया।
युवती का नरकंकाल जली हुई हालत में थाना माकड़ी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पखनावेड़ा के जंगल में देखा गया। थाना फरसगांव व थाना माकड़ी की संयुक्त टीम वरिष्ट अधिकारियों के दिशानिर्देश व पर्यवेक्षण में घटनास्थल का निरीक्षण किया। जली हुई हालत में मानव कंकाल बरामद होने पर विधीवत् थाना माकड़ी में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। ग्राम नौकाबेड़ा थाना फरसगांव की 24 वर्षीय युवती की गुमसुदगी की रिपोर्ट थाना फरसगांव में परिजनों के द्वारा दर्ज करवाया गया था।
घटनास्थल निरीक्षण के दौरान घटनास्थल के पास से चुड़ी बरामद हुई थी। जिसके आधार पर बरामद अज्ञात मानव कंकाल की शिनाख्तगी थाना फरसगांव में दर्ज गुम इंसान प्रमिला नेताम निवासिनी ग्राम नौकाबेड़ा के रूप में गुमशुदा के परिजनों के द्वारा किया गया मामला प्रथमदृष्टया हत्या का होना पाये जाने से थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 41 / 2022 धारा 302, 201 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी के शीघ्र पतातलाश एवं गिरफ्तारी हेतु थाना माकड़ी व थाना फरसगांव पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर अग्रिम विवेचना की गई।
मामले की विवेचना के दौरान विभिन्न तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए संदेह के आधार पर ग्राम उमरगांव के जंगल में स्थित पहाड़ी गांव 'पहाड़ीबेड़ा की जमुना यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 23 वर्ष से पूछताछ की गई जो प्रारंभ में पुलिस की विवेचना टीम को गुमराह करने का प्रयास करती रही। परंतु पुलिस के द्वारा विभिन्नत तकनीकी पहलुओं के आधार पर लगातार संदेही से पूछताछ जारी रखी गई।
जिससे अंततः आरोपिया जमुना यादव के द्वारा अपने भाई व पिता रामप्रसाद यादव निवासी पहाडीवेडा उमरगांव एवं जीजा सोमारू यादव निवासी जोधरापारा माकड़ी के साथ मिलकर प्रमिला नेताम निवासी नौकाबेड़ा की रात्रि में जंगल में ले जाकर गला दबाकर हत्या करना व हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जला देना बतायी। मामले में संलिप्त सभी आरोपीगण के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य संकलन करने के पश्चात गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी जमुना यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 23 वर्ष, रामप्रसाद यादव उम्र 61 वर्ष निवासी उमरगांव, पहाड़ीबेड़ा थाना माकडी, सोमारू यादव उम्र 27 वर्ष निवासी जोधरापारा थाना माकड़ी और निरूद्ध 01 विधि से संघर्षरत बालक है।