चाकूबाजी से थर्राया राजधानी,पुलिस सुस्त,अपराधी मस्त,ऑनलाइन मंगा रहे बटंची चाकू,डर के साये में जी रहे व्यापारी,पढ़े पूरी खबर




रायपुर: राजधानी रायपुर इन दिनों चाकूबाजी की घटना से थर्राया हुआ है। शहर के अलग- अलग हिस्सों से चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है। पुलिस की सुस्ती के चलते इन चाकूबाजों के हौसले बुलंद है। यही वजह है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर बदमाश ऐसी घटना को अंजाम दे रहे है। बदमाश ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से बटन वाली चाकू मंगा कर आय दिन लूट की नियत में हमला कर रहे है।
इतना ही नहीं बदमाश अब व्यापारियों को अपना निशाना बना रहे है। इसके कारण शहर के व्यापारी डर के साये में जी रहे है। चाकूबाजी की घटना से शहर ही नहीं ग्रामीण इलाकों से भी मामले सामने आ रहे है। ग्रामीण इलाकों के रहवासी इन बदमाशों के बुलंद हौसलों के आगे खौफ खा रहे है।
चेकिंग में पुलिस की नहीं है दिलचस्पी
लगातार मामले सामने आने के बाद भी पुलिस चाकूबाजी की घटना पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। अपने टीम और पेट्रोलिंग के जरिए बदमाशों पर नकेल कसने का दावा करने वाली पुलिस इन दिनों चेकिंग में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। यही वजह है कि संदिग्ध और आदतन बदमाश बेखौफ होकर राजधानी की सड़कों पर घूम रहे है।
चाकू जमा अभियान का असर नहीं
पुलिस ने ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों से चाकू जमा करवाने का अभियान अब ठंडे बस्ते में चला गया है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने सैकड़ों लोगों से चाकू जमा करने की अपील की थी। कुछ दिन तक यह अभियान चलने के बाद अब बंद सी हो गई है। अभियान के पहले चरण में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 800 से अधिक ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों का पता लगाया था।
व्यापारियों में खौफ
राजधानी रायपुर में चाकूबाजी के घटना बढ़ने के बाद अब व्यापारियों में खौफ का माहौल बना हुआ है। अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके रात को जब घर जाते है तो रास्ते में बदमाशों से सामना होने का डर बना रहता है। ऐसे में उनसे चाकूबाजी करके लूट की आशंका बनी रहती है। छत्तीसगढ़ चेंबर आॅफ कॉमर्स के जितेंद्र गोलछा ने बताया कि व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए चाकूबाजी और नशेड़ी युवकों पर लगाम लगने की जरूरत है।
चाकूबाजों पर कार्रवाई की जाएगी : एएसपी
रायपुर शहर के एएसपी लखन पटले ने कहा कि चाकूबाजी की अधिकांश घटनाएं आपसी रंजिश के चलते हो रही है। चाकूबाजी की घटनाओं में रोक लगाने के लिए पुलिस ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों का पता लगाकर कार्रवाई कर रही है। पहले उनसे थानों में स्वयं उपस्थित होकर चाकू जमा करने कहा जा रहा है। इसका पालन नहीं करने वाले अगर चाकू लेकर घूमते मिलते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।