एक्ट्रेस का हंगामा: एक्ट्रेस ने Swiggy से मंगवाया खाना.... खाने में निकले 2 कॉक्रोच.... खफा होकर जमकर लगाई क्लास.... फिर हुआ ये.....




डेस्क। एक्ट्रेस के साथ एक चौंकाने वाला वाकया हुआ है। तमिल एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने खाने की फोटो शेयर की जो उन्होंने फूड एप स्विगी से ऑर्डर करके मंगाया था। इस खाने में कॉक्रोच पाए गए, जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए फूड डिलीवरी ऐप समेत रेस्त्रां की भी क्लास लगाई। निवेथा ने एक के बाद एक कई पोस्ट्स शेयर कीं।
खाने में निकला कॉक्रोच
निवेथा पेथुराज ने 'मूनलाइट टेकअवे' नामक एक रेस्तरां से खाना ऑर्डर किया, जिसमें चावल भी था। चावल के बीच दो कॉक्रोच निकले। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस खाने की तस्वीर भी साझा की है। तस्वीर में खाने के बीच कॉक्रोच साफ नजर आ रहा है। ऐसा होने से एक्ट्रेस परेशान हो गईं और अपना पूरा अनुभव सोशल मीडिया पर फैंस से साझा किया है।
एक्ट्रेस ने जाहिर किया गुस्सा
निवेथा ने लिखा, "मुझे इस बात का कोई आइडिया नहीं कि स्विगी इंडिया ने और उसमें मौजूदा रेस्त्रां ने क्या स्टेंडर्ड बनाया हुआ है। मुझे अपने खाने में दो बार कॉक्रोच मिल चुका है। इन रेस्त्रां पर सख्त कार्यवाई होनी चाहिए। साथ ही इनपर फाइन भी लगाया जाना चाहिए। मूनलाइट रेस्त्रां को अभी ऐप से हटाएं।" एक्ट्रेस का कहना था कि कई लोग उनकी इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें मैसेजे भेज रहे हैं। लोगों का भी कहना है कि इस रेस्त्रा से उनके खाने में भी कॉक्रोच आया है।
निवेथा ने एक और पोस्ट शेयर कर लिखा, "मैसेजे से मुझे पता चला है कि केवल मैं ही नहीं, जिसके खाने में कॉक्रोच निकला है, बल्कि और भी कई लोगों के खाने में कॉक्रोच निकल चुका है। यह रेस्त्रां इतनी लापरवाही कैसे बरत सकता है? स्विगी इंडिया से गुजारिश करती हूं कि अपने ऐप से इस रेस्त्रां को बाहर का रास्ता दिखाएं।" बता दें कि स्विगी इंडिया ने एक्ट्रेस को दिलासा दिया है कि वह इस रेस्त्रां को लेकर कुछ न कुछ कदम जरूर उठाएंगे।
स्विगी ने कहा
स्विगी ने लिखा, "निवेथा, हम आपके शुक्रगुजार हैं कि आपने हम में विश्वास दिखाया। आपके सब्र का हम ख्याल रखेंगे। हमारी टीम के सदस्य मारवेल इस पर कदम उठाएंगे। निश्चिंत रहिए, यह मुद्दा रेस्त्रां तक पहुंचाया जा चुका है।"