CG में नक्सली बनकर पैसे मांगने वाला गिरफ्तार: टेक्सटाइल व्यापारी से मांगे 20 लाख.... माचिस के डिब्बे में धमकी भरा पत्र फेंककर दी RDX से उड़ा देने की धमकी.... फिर जो हुआ......

CG में नक्सली बनकर पैसे मांगने वाला गिरफ्तार: टेक्सटाइल व्यापारी से मांगे 20 लाख.... माचिस के डिब्बे में धमकी भरा पत्र फेंककर दी RDX से उड़ा देने की धमकी.... फिर जो हुआ......


राजनांदगांव। नक्सली बनकर डरा धमकाकर पैसे की मांग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कपड़ा व्यापारी को माचिस की डिब्बी में धमकी भरा लेटर फेंक कर धमकी दी थी। इसमें 20 लाख रुपए नहीं देने पर ‌व्यापारी को ‌RDX से उड़ा देने की बात लिखी थी। निर्मल टैक्सटाईल्स के मालिक राजू देवांगन के घर 3 दिनों तक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा माचिस की डिब्बी में एक धमकी भरा पत्र फेंका जा रहा था। आरोपी बसंतपुर पुलिस के गिरफ्त में है।

 

 

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी राजू देवांगन ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति घर के सामने माचिस की डिब्बी में एक धमकी भरा पत्र लिखकर 20 लाख रूपये की मांग कर रहा है। जो अपने को नक्सली बताकर यह डर व्याप्त कर रहा है। लगातार तीन दिनों तक धमकी भरा पत्र फेकता चला गया। उक्त बातों को किसी को बताने पर जान से मारने दिया है।

 


आवेदन पर तत्काल पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर तत्काल टीम बनाकर उक्त स्थल का लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की बारिकी से अवलोकन कराया गया तथा आरोपी द्वारा प्रयुक्त वाहन क्रमांक CG 08 U-3948 हिरो मेजेस्ट्रो सफेद रंग का पता कर आरोपी मनीष घरडे पिता मनोहर घरडे उम्र 25 वर्ष साकिन राजीव नगर बसंतपुर का होना पाया गया। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।