चाकू घोंपकर हत्या: शराब पीकर 4 दोस्त खेल रहे थे PUBG.... दोस्तों के बीच PUBG को लेकर हुआ विवाद.... लड़ाई हुई तो 3 मिलकर चौथे का कर दिया मर्डर.... 3 गिरफ्तार.... दोस्तों के साथ पबजी खेलना पड़ गया महंगा.....

Quarrel while playing pubg game stabbed to death while drunk 3 arrested

चाकू घोंपकर हत्या: शराब पीकर 4 दोस्त खेल रहे थे PUBG.... दोस्तों के बीच PUBG को लेकर हुआ विवाद.... लड़ाई हुई तो 3 मिलकर चौथे का कर दिया मर्डर.... 3 गिरफ्तार.... दोस्तों के साथ पबजी खेलना पड़ गया महंगा.....

...

डेस्क। महाराष्ट्र के ठाणे में ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के बाद हुए विवाद के कारण दोस्तों ने एक अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी के 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। चार दोस्त अक्सर पबजी गेम खेलते थे और किसी न किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा भी करते थे। चारों ने पबजी गेम खेली और शराब भी पी। शराब पीने का बाद पबजी गेम को लेकर उनका फिर से झगड़ा हुआ। 

जिसके बाद 3 लड़कों ने अपने ही एक दोस्त पर धारदार चाकू से वार कर दिया। पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। वहीं, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। तीन युवकों ने मिलकर अपने दोस्त सईल जाधव की चाकू से वार करके हत्या कर दी। 

सईल की मौके पर ही मौत हो गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर दो नाबालिग को हिरासत में भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आजकल युवाओं में पबजी गेम को लेकर लत काफी बढ़ रही है।