बिग CG न्यूज: सात बच्चों की मां भागी दो बच्चों के पिता के साथ.... ले गयी घर की पूरी जमा पूंजी.... बच्चों को खाने के लाले.... थाने पहुंचा 21 साल का बेटा.... कही ये बड़ी बात.... मामला जान उड़ जाएंगे होश......




सूरजपुर। सात बच्चों की अपने प्रेमी संग भाग गई। प्रेमिका सात बच्चें की मां और प्रेमी दो बच्चों का पिता है। फिलहाल प्रेमी और प्रेमिका फरार हैं। बेटे ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने पूरा मामला बयां किया है। उसने बताया कि साढ़े तीन लाख रुपए महिला लेकर चली गई है।
सात बच्चों की मां दो बच्चों के पिता के साथ भाग गई है। मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के मोहरसोप इलाक़े का है। दरअसल महिला के बड़े बेटे जिसकी उम्र करीब 21 साल है। उसने थाने पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका के बच्चों को माँ के भागने का ग़म नहीं है। उन्हें इस बात का मलाल है कि उनके द्वारा कमाए गए रक़म जो क़रीब साढ़े तीन लाख रुपए हैं उसे क्यों ले भाग गई।
पुलिस के सामने मसला यह है कि महिला बालिग़ है और दूसरा रक़म उसने अपने खाते से निकाली है तो कोई कार्यवाही की नहीं जा सकती। कप्तान भावना देव गुप्ता ने कहा कि घटना हुई है, हम देख रहे है कि क्या कर सकते हैं, बच्चों के बेहतर परवरिश के लिए कुछ शासकीय व्यवस्थाएँ हैं, जो बेहतर कर सकते हैं, आवश्यकतानुरूप कर सकते हैं करेंगे।
45 वर्षीया महिला अपने प्रेमी संग बीते तीस जून को ग़ायब हो गई। महिला घर में रखे पचास हज़ार नगद के साथ सेंट्रल बैंक में जमा 2 लाख सत्तर हज़ार नगद और ग्रामीण बैंक में जमा बीस हज़ार रुपया भी निकाल ले गई है। उक्त रक़म को लेकर बच्चों का दावा है कि उन्होंने कमाया था। अब जबकि सारा पैसा ले कर चली गई है तो उनकी ज़िंदगी की गाड़ी पटरी पर कैसे चलेगी।
बेटा कार्यवाही चाहता है लेकिन पुलिस मुश्किल में इसलिए है क्योंकि रक़म महिला ने अपने खाते से निकाली है, और चुंकि वह बालिग़ है इसलिए उसे कहीं भी जाने की विधिक स्वतंत्रता हासिल है। सात बच्चों की यह माँ अपने जिस प्रेमी के साथ भागी है, वह प्रेमी भी विवाहित हैं और उसी आयु के आसपास है, प्रेमी की पत्नी और दो बच्चे भी हैं।