CG : स्कूल में टूटा कोरोना का कहर….छात्रा मिली कोरोना पॉजेटिव…..मचा हड़कंप….3 दिन के लिए स्कूल को बंद करने का जारी किया गया आदेश…. सभी बच्चों का अब होगा कोरोना टेस्ट…..

CG : स्कूल में टूटा कोरोना का कहर….छात्रा मिली कोरोना पॉजेटिव…..मचा हड़कंप….3 दिन के लिए स्कूल को बंद करने का जारी किया गया आदेश…. सभी बच्चों का अब होगा कोरोना टेस्ट…..

रायपुर 17 नवंबर 2021। एक तरफ स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की बात हो रही है, दूसरी तरफ से स्कूली बच्चों के कोरोना पॉजेटिव होने की खबर आ रही है। राजधानी के एक स्कूल की 10वीं की छात्रा कोरोना पॉजेटिव पायी गयी है। छात्रा के कोरोना पॉजिटेव पाये जाने के बाद स्कूल प्रशासन सकते में है। इधर आनन-फानन में स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश दे दिया गया है।

दरअसल रायपुर के वीरगांव आडवाणी स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा एक गार्डन गयी हुई थी, गार्डन में एहितियात के तौर पर बच्ची का कोविड टेस्ट लिया गया, जिसमें वो पॉजेटिव पायी गयी है। फिलहाल बच्ची का होम आईसोलेशन में इलाज चल रहा है। बच्ची नॉन सिम्टोमेटिक बतायी जा रही है। छात्रा परसों तक स्कूल आयी थी, लेेकि इसी बीच कल उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आ गयी। इधर छात्रा के संपर्क में आये अन्य बच्चों की भी कोरोना टेस्ट करायी जा रही है।

इस संबंध में शाला विकास समिति की बैठक बुलाई गई है। अफसरों ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल संचालित किया जा रहा है। अभी आधे बच्चों को ही एक साथ बुलाया जा रहा है। साेमवार, मंगलवार और बुधवार को आधे बच्चों को और गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को आधे बच्चों की कक्षाएं लगती है। संबंधित छात्रा गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को स्कूल आती थी। इस तरह से शनिवार को आखिरी दिन स्कूल आई थी। कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली। इसे लेकर स्कूल में तीन दिन की छुट्टी दे दी गई है। कोरोना काल में लंबे समय से बंद स्कूल अगस्त में खोले गए। शासकीय स्कूलों में अब पूरी तरह से ऑफलाइन पढ़ाई चल रही है। बच्चों की उपस्थिति भी अच्छी है। निजी स्कूलों में भी ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है। हालांकि, अब भी कुछ निजी स्कूलों में अब भी ऑफलाइन पढ़ाई शुरू नहीं हुई है, कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन हो रहा है।