BIG CG कोरोना ब्रेकिंग: आज नए मरीज़ का आँकड़ा कल की तुलना में ज्यादा....10 जिलों में आज एक भी मरीज नहीं…..इस जिले में आज सबसे ज्यादा केस…. आज मिले इतने नए मरीज और आज हुई इतनी मौतें.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत………

BIG CG कोरोना ब्रेकिंग: आज नए मरीज़ का आँकड़ा कल की तुलना में ज्यादा....10 जिलों में आज एक भी मरीज नहीं…..इस जिले में आज सबसे ज्यादा केस…. आज मिले इतने नए मरीज और आज हुई इतनी मौतें.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत………

-

रायपुर, 25 अगस्त। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है. अलग अलग जिलों मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है.रायपुर में आज सबसे ज्यादा 8 मरीज मिले हैं, जबकि जांजगीर में 7, जशपुर में 5 केस आये हैं। छत्तीसगढ़ में आज एक भी मौत नहीं हुई है।

 

 

राज्य में आज रात तक 52कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 8 रायपुर जिले से है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक किसी भी जिले में 10 से अधिक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले

हैं।

 

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक

 

 

दुर्ग 3, राजनांदगांव 2, बालोद 2, बेमेतरा 0, कबीरधाम 0, रायपुर 8,धमतरी 0, बलौदाबाजार 0, महासमुंद 0, गरियाबंद 0, बिलासपुर 1, रायगढ़ 1, कोरबा 0, जांजगीर-चांपा 7, मुंगेली 1, जीपीएम 0,सरगुजा 2, कोरिया 4, सूरजपुर 1, बलरामपुर 2, जशपुर 5, बस्तर 2, कोंडागांव 3, दंतेवाड़ा 1, सुकमा 1, कांकेर 0, नारायणपुर 1, बीजापुर 4, अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

 

आज 52 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 4 हजार 282 हो गई है. अब तक 9 लाख 90 हजार 100 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 555 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 627 हो गई है.

 

इस हिसाब से संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत आंकी गई है। सबसे अधिक 8 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं। कल 102 लोगों को इलाज के बाद छुट्‌टी दी गई। इनमें से 60 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। 42 लोगों को होम आइसोलेशन पूरा करने के बाद स्वस्थ घोषित किया गया।

 

महीनों बाद यह पहला अवसर है जब अस्पताल से छुट्‌टी पाने वालों की संख्या होम आइसोलेशन पूरा करने वालों की संख्या से अधिक है। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 653 रह गई है। पिछले 14 दिनों से रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या 100 से कम बनी हुई है। इससे पहले 10 अगस्त को प्रदेश में 112 मरीज मिले थे। उसके पहले भी संक्रमितों की दैनिक संख्या 100 से नीचे पहुंची थी, लेकिन वह एक-दो दिनों के बाद कायम नहीं रह पाई।

 

कोरोना टीकाकरण अभियान ने फिर रफ्तार पकड़ी है। रायपुर जिला प्रशासन आज 199 केंद्रों पर टीकाकरण कर रहा है। उनमें से 90 केंद्र रायपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में बनाए गए हैं। बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में ऐसे 5 केंद्र बने हैं। आरंग में 36, अभनपुर में 33, तिल्दा में 22 और धरसीवां में 13 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक इन केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन के 29 हजार 300 और कोवैक्सीन के 2 हजार 90 डोज टीके उपलब्ध कराए गए हैं।