CG ब्रेकिंग: 'रिजर्व बैंक में मेरे 6 हजार करोड़ रुपए आए हैं, तुमलोग को 10 गुना दूंगा'.... रकम 10 गुना करने का झांसा देकर 2 लोगों से 8.30 लाख से अधिक की ठगी.... अब गिरफ्तार.....
cheated two people pretext of increasing the amount 10 times has been arrested sent to jail




...
बलरामपुर। रकम 10 गुना हो जाएगा के लालच में आकर एक युवक व उसके बहनोई ने आरोपी को 8 लाख 30 हजार रुपए दे दिए। आरोपी ने कहा की 6 हजार करोड़ रुपए का मुझे 3 करोड़ टीडीएस देना पड़ेगा। जो मुझे जितना पैसा देगा उसका 10 गुना लौटा दूंगा। जब रुपए मांगे तो आरोपी ने देने से इनकार कर दिया था। रकम 10 गुना करने का झांसा देकर दो लोगों से 8.30 लाख से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी को शंकरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रार्थी नितेश पैकरा उम्र 28 साल थाना शंकरगढ़ ने थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन इस आशय का पेश किया कि इसका परिचय वर्ष 2008 में राजाराम जगत पिता हरीप्रसाद उम्र 44 वर्ष ग्राम गोरगी जजावलः थाना बंदोरा जिला सूरजपुर से हुआ था। राजाराम जगत ने बताया की मेरा पैसा भारतीय रिजर्व बैंक में 6000 हजार करोड़ रूपया मेरे नाम से आया है। उक्तः रकम को निकालने हेतु TDS के रूप में तीन करोड़ रूपये बैंक में जमा करना है। इतना पैसा मेरे पास नहीं है। यह बड़ा रकम है। आप TDS के रूप में पैसा जमा करने हेतु मुझे रकम देगें तो आप मुझे जितना रकम देंगे। उसका 10 गुना ज्यादा रकम पैसा निकालने के बाद वापस कर दूंगा।
लालच देकर राजाराम जगत ने उसे धोखा देने की नियत से बनावटी कागज बैंक का एक Deposit of induction charges का बनावटी कागज छलपूर्वक बेईमानी करने कि नियत से दिखाया। राजाराम जगत के उपर पूर्ण विश्वास कर नगद, चेक, निफ्ट के माध्यम से छ लाख उनचास हजार एक सौ रुपये (649100/-) किश्तों में दिया तथा उसका बहनोई राजू पैकरा निवासी मनोहरपुर में भी एक लाख अस्सी हजार रूपये राजाराम जगत को दिया है जो कुल रकम आठ लाख उत्तीस हजार एक सौ रूपये (829100/-) का राजाराम जगत ने धोखाघडी कर पैसा लिया है।
वह देने से इंकार कर रहा है। इस रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अप क. 22/ 2022 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक (रा.पु.से.) के निर्देशन में थाना प्रभारी शंकरगढ़ अमित गुप्ता के नेतृत्व में थाना शंकरगढ़ से टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी राजाराम जगत पिता हरीप्रसाद उम्र 44 वर्ष ग्राम गोरगी बजावल थाना चंदौस जिला सरगुजा (छ0ग0) को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जिसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।