CG- जंबो पुलिस ट्रांसफर BREAKING: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी.... SSP ने जारी किया आदेश.... शहर के लगभग सभी थानों में पुलिसकर्मियों की अदला-बदली.... सालों से जमे हवलदार भी हटाए गए.... देखिए लिस्ट.....
Policemen have been transferred Senior Superintendent of Police has issued the transfer order




...
बिलासपुर। बिलासपुर में पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने ट्रांसफर आदेश जारी किया है। 53 प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को इधर से उधर किया गया है। इस लिस्ट में यातायात थानों में पदस्थ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जारी आदेश में कहा गया है की प्रशासनिक दृष्टिकोण से 53 अधिकारी / कर्मचारियों को उनके नाम के सम्मुख दर्शायनुसार नवीन पदस्थापना में अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त स्थानान्तरित कर पदस्थ किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है कि स्थानांतरित अधिकारी / कर्मचारियों को तत्काल नवीन पदस्थापना के लिये रवानगी दिया जाकर इस कार्यालय को सूचित करें।
देखें लिस्ट

