महामाया रोड निर्माण हेतु सम्बन्धित ठेकेदार के नाम पर पण्डरिया NSUI एफ आई आर दर्ज कराने पहुँची पण्डरिया थाना।




पंडरिया
सड़क निर्माण की शासकीय राशि के निजी हित में उपयोग (भक्षण) करने व नगर वासियों के हित को प्रभावित करने के विरोध में ठेकेदार पर एफ आई आर दर्ज कराने पहुंचे पण्डरिया एन एस यू आई छात्र नेता रवि मानिकपुरी
अपने टीम व एन एस यू आई इकाई के साथ सौपी पंडरिया थाना प्रभारी मुकेश यादव के नाम उमा उपाध्याय को सौपा ज्ञापन
जल्द कार्यवाही करने कि मांग कि
नगर पंचायत पण्डरिया में आम लोगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गांधी चौक पण्डरिया से महामाया मंदिर जाने वाले शहर के अन्दर के सड़क निर्माण के लिए नगर पंचायत पण्डरिया (शासन) द्वारा लगभग 15300000 एक करोड़ तिरपन लाख रूपये दिनाँक 31/12/2016 को स्वीकृत किया गया था।
उक्त कार्य को करने के लिए पण्डरिया निवासी अजीत पाल छाबड़ा पण्डरिया के निज फर्म को कार्य करने का निविदा प्राप्त हुआ है तथा कार्य को पूर्ण करने की निर्धारण अवधि 11 माह रही है, व अजीतपाल के द्वारा उक्त कार्य का निविदा प्राप्त करते ही प्रारम्भिक तौर पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया तथा रोड के बेस मेंट आदि डाल दिया गये है।
यह की कार्य करने की निर्धारित अवधि 11 माह का व्यतिक्रम होते हुए लगभग 06 साल हो गए हैं बेसमेंट के अलावा अजीत पाल के द्वारा आगे का कार्य नही किया गया है, तथा नगर पंचायत पण्डरिया एवं शासन को धोखे में रखते हुए निर्माण राशि 5000000 छोंड़कर शेष लगभग 10300000 रूपये आहरित कर लिया गया है।
अजीत पाल के द्वारा उक्त राशि इस आधार पर आहरित किया गया है की निर्धारित समय में रोड निर्माण पूरा कर दिया जाएगा किन्तु आजतक उनके द्वारा निर्माण कार्य पूरा नही किया जा रहा है,
तथा आहरित राशि का अपने निजी कार्य में व्ययन कर शासन के साथ ठगी किया गया है . तथा शासकीय राशि का दुरूपयोग कर लिया गया है, किन्तु पुरे विषय को नगर पंचायत पंडरिया व प्रशासन की जानकारी में होते हुए भी नगर पंचायत पण्डरिया द्वारा अजीत पाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाया जाना नगर पंचायत पंडरिया का अजीत पाल के साथ मिली भगत को प्रदर्शित करता है ऐसा आरोप लगाते हुए एन एस यू आई छात्र नेता रवि मानिकपुरी ने अपनी बातों को रखा
सही समय में रोड निर्माण नही होने से नगरवासी सहित दूर दराज के लोग परेशान हैं साथ ही आम लोगो को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
छः वर्ष के लम्बे समय के बीत जानें के उपरांत भी कार्य पूर्ण नही किया गया।
गत दिवस दिनाँक 10/02/2022 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी से रुके हुए सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने की मांग को लेकर पण्डरिया एन एस यू आई इकाई व छात्र नेता रवि मानिकपुरी के द्वारा ज्ञापन दिया गया था और यह बताया गया की जल्द कार्य आरम्भ नही होने की स्थिति में सम्बंधित ठेकेदार के ऊपर क़ानूनी कार्यवाही कराई जायेगी परन्तुं नगर पंचायत पण्डरिया के द्वारा आज कल आज कल में एक माह गुजरने को है कार्य अब तक प्रारम्भ नही हुआ
जिसे देखते हुए आज पण्डरिया के युवा छात्र दीपेश जैन, साजिया खान,सिम्मी मेहता, तेजस्वी जायसवाल, प्रताप ध्रुवे, रत्नेश विश्वकर्मा,प्रकाश चटर्जी,आकाश पॉल, नरेश धुलिया,आरती कुर्रे,रानी विक्की पात्रे,रूपेश बर्मन,देव जयश्री शशांक, दुर्गेश, अरुण, व अन्य छात्र पंडरिया थाने में उपस्थित होकर एफ आई आर दर्ज करने आवेदन दिया।