CG शिक्षक ट्रांसफर ब्रेकिंग: शिक्षकों की एक और ट्रांसफर लिस्ट आयी सामने…. स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.... व्याख्याता, एलबी व्याख्याता सहित इन शिक्षकों के हुए तबादले… देखिए पूरी लिस्ट......




रायपुर 20 नवंबर 2021। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर आदेश जारी किया है। टीई और एलबी वर्ग के शिक्षकों के स्थानांतरण की सुची जारी हुई है। इन में अंतर्जिला स्थानांतरण शामिल हैं। इस लिस्ट में कुल 9 शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम हैं। व्याख्याता, एल बी ब्याख्याता, प्राचार्य सहित कई शिक्षकों के ट्रांसफर हुए हैं।
जारी आदेश में छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा कि राज्य शासन एतद् द्वारा विभाग अंतर्गत पदस्थ 9 कर्मचारियों का स्थानांतरण करते हुये उनके नाम के सम्मुख कॉलम-5 में अंकित स्थान पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ करता है। उपरोक्त स्थांतरित कर्मचारियों में से यदि कोई टी संवर्ग से ई संवर्ग अथवा ई संवर्ग से टी संवर्ग में स्थानांतरण होने पर उक्त आदेश स्वतः निरस्त माना जावेगा।
देखें आदेश