CG शर्मनाक: कोच का गंदा काम.... 12 और 13 साल की बच्चियों की फिटनेस जांच के लिए अपने सामने कपड़े उतरवाए.... फिजिकल टेस्ट के नाम पर कोच ने बनाया गलत दबाव.... फिर जो हुआ.... जान हो जाएंगे हैरान......

CG शर्मनाक: कोच का गंदा काम.... 12 और 13 साल की बच्चियों की फिटनेस जांच के लिए अपने सामने कपड़े उतरवाए.... फिजिकल टेस्ट के नाम पर कोच ने बनाया गलत दबाव.... फिर जो हुआ.... जान हो जाएंगे हैरान......


रायगढ़। रायगढ़ स्टेडियम में खेल और सिलेक्शन के नाम पर यौन उत्पीड़न का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक बास्केट बॉल कोच के खिलाफ दो बच्चियों ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की शिकायत की है। बास्केटबॉल खेलने वाली दो लड़कियों ने अपने कोच के के खिलाफ नेशनल सिलेक्शन के लिए उन पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने को लेकर महिला थाना में शिकायत की है।

 

फिजिकल टेस्ट के नाम पर कोच द्वारा गलत दबाव बनाए जाने पर शिकायत महिला थाने में की गई है। अब बच्चियों से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। शिकायत करने वाली बच्चियों की उम्र महज 12 और 13 साल है। इन दोनों बच्चियों को बास्केट बॉल का खिलाड़ी बनाने घर वालों ने भेजा था। मगर इन्हें इस तरह से शोषण का शिकार होना पड़ा।

 

महिला आरक्षक भी मामले में शामिल है। मामला रायगढ़ जेल कैंपस का है। यहां एक महिला आरक्षक अंजू जोशी और दिल्ली से कुछ समय पहले ही रायगढ़ आए कोच गोपी बच्चों को खेल सिखाते हैं। छोटी बच्चियां भी यहां बने कोट में बास्केट बॉल की प्रैक्टिस करती हैं। कुछ दिनों पहले महिला आरक्षक ने बच्चियों से फिजिकल फिटनेस टेस्ट के नाम पर उनकी जांच की।

 

परिजनों का आरोप है पुरुष कोच गोपी ने बच्चियों के अपने सामने ही कपड़े उतरवाए। जबकि यदि कोई शारीरिक जांच होनी थी तो ये महिला कोच भी कर सकती थी। कुछ बच्चियों ने कपड़े उतार भी दिए मगर दो बच्चियां कपड़े उतारने में असहज हो गईं और ये बात अपने परिजनों को बता दी। इसके बाद गुस्साए घर वालों ने इस मामले की शिकायत कर दी है। 

 

महिला सेल प्रभारी मंजू मिश्रा ने बताया कि रायगढ़ की दो नाबालिग लड़कियां अपनी शिकायत लेकर आई थीं। उन्होंने अपने दिल्ली के बास्केटबॉल कोच और रायगढ़ की रहने वाली कुछ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कथन लेकर संबंधित थाना में भेज दिया गया है। इस मामले में उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। कोच द्वारा बड़ी ही शर्मनाक और घिनौनी बात कही गई। महिला कोच और उनके दिल्ली के कोच द्वारा के द्वारा उनकी लड़की को फिजिकल टेस्ट के नाम पर अनैतिक दबाव डाला गया।