CG- स्टूडेंट ने की आत्महत्या: कॉलेज के छात्र ने अपने ही कमरे में लगा ली फांसी.... कॉलेज में होने वाला मशहूर सिंगर का आयोजन रद्द... सुसाइड नोट में लिखा ये.... फैली सनसनी.....
CG Student commits suicide College student hanged own room famous singer canceled




...
Raigarh News: कॉलेज छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम प्रकाश जायसवाल बताया जा रहा है जो ओपीजेआईटी इंजीनियर कालेज में इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष का छात्र है। छात्र के आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग भी बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस जांच के बाद ही खुलासा होगा। मृतक छात्र ने आत्महत्या से पहले एक सुसाईट नोट भी लिखा है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के कैंपस में देश के प्रसिद्ध सिंगर दर्शन रावल जुनून नाम के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच चुके थे। लेकिन इस बड़े कार्यक्रम से पहले छात्र प्रकाश जायसवाल की आत्महत्या के चलते पूरे कालेज कैंपस में शोक का माहौल फैल गया है। अधिकांश छात्रों ने इस कार्यक्रम को रद्द करने की सलाह आयोजकों को दी। जिसके बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। ओपीजेआईटी इंजीनियर कालेज छात्र प्रकाश जायसवाल बीटेक अंतिम वर्ष का स्टूडेंट था।