CM के पिता गिरफ़्तार : मुख्यमंत्री भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस…..डीडी नगर में दर्ज किया गया था केस ,जानिए पूरा मामला……..




डेस्क : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर पुलिस ने विवादित बयान देने के सिलसिले में यह गिरफ्तारी की है। जानकारी के मुताबिक नंद कुमार बघेल को रायपुर के कोर्ट में पुलिस ने पेश कर दिया है।
वहीं, पुलिस ने इस शिकायती आवेदन को जांच में लिया था, क्योंकि सीएम के पिता से जुड़ा हुआ मामला था। चार सिंतबर को रात पौने बारह बजे सीएम के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153-A, 505 (1) (b) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीएम के पिता का वीडियो छत्तीसगढ़ में वायरल है। बीजेपी इसे सियासी रंग दे रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमारे राजनीतिक विचार और मान्यताएं भी बिल्कुल अलग अलग हैं. एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता, जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो. उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो.
ये था उनका बयान–
बता दें कि बीते महीने सामाजिक कार्यकर्ता नंद कुमार बघेल UP के दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बघेल ने कहा था कि जिसका वोट, उसी की सरकार. उन्होंने आगे बताया कि ब्राह्मण विदेशी हैं, जिस तरह अंग्रेज यहां से गए, वो भी यहां से जाएंगे. ब्राह्मण सुधर जाएं, या तो जाने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों से इसलिए नाराजगी है, कि वह विदेशी हैं.