भीलवाड़ा में बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े चाकूबाजी की वारदात, युवक घायल

भीलवाड़ा में बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े चाकूबाजी की वारदात, युवक घायल

भीलवाडा। शहर में एक बार फिर दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की वारदात से शहर में अफरा तफरी मच गई, पिछले कुछ समय से बदमाशों ने भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में आतंक मचा रखा है, आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे है। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामधाम के निकट शनिवार दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला महात्मा गांधी चिकित्सालय में  में भर्ती करवाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंबेडकर कॉलोनी निवासी विजय गारू (20) पुत्र मुकेश गारू घर से निकला ही था की चित्तौड़गढ़ रोड पर रामधाम के पास योगेश व दीपक नामक व्यक्तियों ने पीछे से आकर चाकू से ताबड़तोड़ 3-4 वार कर दिए, जिससे विजय गश खाकर गिर पड़ा, सूचना मिलने पर प्रतापनगर थानाधिकारी भजनलाल,  सब इंस्पेक्टर स्वागत पांड्या जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश में जुटे।