लायंस क्लब गोल्ड द्वारा वेदान्त इंटरनेश्नल स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

लायंस क्लब गोल्ड द्वारा वेदान्त इंटरनेश्नल स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
लायंस क्लब गोल्ड द्वारा वेदान्त इंटरनेश्नल स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

भीलवाड़ा। शहर में स्थित वेदान्त इंटरनेश्नल स्कूल में लायंस क्लब इंटरनेश्नल भीलवाड़ा द्वारा मेधावी छात्र छात्रा एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आहूत किया गया,
लायंस क्लब टीम भीलवाड़ा गोल्ड से अध्यक्ष स्वाति  टिक्किवाल, भीलवाड़ा भास्कर से लायन अपर्णा श्यामसुखा, भीलवाड़ा शक्ति से लोयन सोनाक्षी शर्मा और उनकी टीम सदस्यों के साथ वेदांता इंटरनेश्नल स्कूल प्रांगण में मेधावी छात्र छात्रा एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम किया गया,इस अवसर पर वेदान्त स्कूल के निदेशक धर्मेन्द्र और अजय के साथ समाजसेवी अनिल शर्मा भी उपस्थित थे, निदेशक धर्मेन्द्र एवं अजय ने बताया की हमारी स्कूल के स्टूडेंट्स ने १०० प्रतिशत तक मार्क्स लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है, रिजल्ट स्टूडेंट्स की मेहनत पर निर्भर करता है, शिक्षक सिर्फ सही रास्ता दिखाते हैं, लायन अपर्णा जो कि लॉयन्स क्लब ज़ोन प्रथम की चेयरपर्सन भी हैं, उन्होंने बताया की स्कूल के होनहार स्टूडेंट्स ने बहुत मेहनत करके बहुत अच्छा रिजल्ट लाया है, स्कूल के नाम के साथ भीलवाड़ा का नाम भी रौशन किया है, लायन अध्यक्ष स्वाति एवं लोयन सोनाक्षी ने होनहार स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए सभी स्टूडेंट्स को माला पहना कर सम्मान किया, इस अवसर पर  शिक्षकों रानु, कपिल का भी सम्मान तीनों क्लब अध्यक्षाओं द्वारा किया गया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।