BIG NEWS: छत्तीसगढ़ में CM बदले जाने के संकेत मामला..... आजतक और कई न्यूज चैनलों के कथित स्क्रीन शॉट्स हो रहे थे वायरल…. CM बदलने की खबर का जानें सच….. राज्य सरकार की फेक न्यूज कंट्रोल सेल ने कही ये बड़ी बात….




रायपुर। कई न्यूज चैनलों के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है। फेंक न्यूज़ कंट्रोल सेल ने छत्तीसगढ़ में सीएम बदलने की खबर को फेक न्यूज़ करार दिया है। सोशल मीडिया में कथित न्यूज़ चैनल का एक मैसेज वायरल हो रहा था जिसमें लिखा था कि "छत्तीसगढ़ में सीएम बदल सकती है कांग्रेस, पीएल पुनिया ने दिए संकेत"... फेक न्यूज़ कंट्रोल कमेटी ने कहा है कि ऐसी खबरें पूरी तरह झूठी है। कमेटी ने न्यूज़ चैनलों के हवाले से कहा है कि चैनलों में ऐसी किसी भी तरह की खबरों का प्रसारण नहीं किया गया है।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में ढाई-ढाई साल में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अफवाहें उड़ायी जा रही थी। दावा ये किया जा रहा था कि 17 जून को ढाई साल पूरे होने पर नेतृत्व परिवर्तन हो जायेगा। उसी तर्ज पर सुनियोजित तरीके से अफवाह को गर्म करने न्यूज चैनलों का कथित स्क्रीन शॉट भी वायरल किया गया। आज तक की तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ के एक चैनल का भी कथित स्क्रीन शॉट वायरल हुए। अलग-अलग ब्रेकिंग प्लेट में ना सिर्फ सीएम बदलने के संकेत दिये गये… बल्कि सिंहदेव के नेतृत्व में लामबंदी की बात भी लिख दी गयी थी।
छत्तीसगढ़ स्टेट फेक न्यूज़ को कंट्रोल एंड स्पेशल मॉनिटरिंग सेल ने बताया गया कि ये खबर “आजतक” द्वारा जारी नहीं की गई है। आज तक के भोपाल कार्यालय के हेमेंद्र शर्मा जी ने कहा है कि ये खबर न तो उनके चैनल में चली है और न ही वेवसाइट या उनके किसी अन्य प्लेटफार्म पर है। अतः यह फेक न्यूज है, जिसका न्यूज़ चैनल से कोई लेना देना नहीं है।