CG : अफगानिस्तान से लौटे रूबी, माया और बॉबी……..छत्तीसगढ़ में होंगे तैनात,जानिये कौन है…..अफगान दूतावास में पोस्टेड रहे ’3 स्पेशल कमांडों’ जो अब छत्तीसगढ़ में होंगे तैनात…….




नयी दिल्ली 23 अगस्त 2021। अफगानिस्तान में आईटीबीपी सुरक्षा कमांडो सुरक्षा दल में शामिल तीन श्वानों को अब जल्दी ही छत्तीसगढ़ के नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात किया जायेगा । अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद सैन्य विमान से उतरने के बाद तीनों डॉग- रूबी (मादा. बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल), माया (मादा. लेब्राडोर) तथा बॉबी (नर. डॉबरमैन) को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला स्थित भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शिविर में भेजा गया।
माना जा रहा है कि सितंबर महीने में इन तीनों को नक्सल प्रभावित इलाकों में लाया जा सकता है। हालांकि इनकी तैनाती कहां होगी, इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है।
इन तीनों श्वानों ने काबुल में भारतीय दूतावास एवं इसके राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी कमांडो दस्ते के साथ तीन साल तक अपनी सेवायें दी ।
आधिककारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘इन तीनों श्वानों ने कई विस्फोटक उपकरणों का पता लगाया और न केवल भारतीय राजनयिकों के जीवन की रक्षा की बल्कि वहां काम करने वाले अफगान नागरिकों का भी जीवन बचाया ।’’उन्होंने बताया, ‘‘इन तीनों को जल्दी ही छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल आईटीबीपी इकाईयों के साथ तैनात किया जायेगा ।’’गौरतलब है कि इन श्वानों को विदेश में तैनाती देने से पहले चंडीगढ़ के भानु स्थित आईटीबीपी श्वान राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र (एनटीसीडी) में प्रशिक्षित किया गया था ।
ये तीनों कुत्ते काबुल स्थित हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से वायुसेना के विमान से लाए गए 150 सदस्यों के दल में शामिल थे। इसमें 99 आईटीबीपी कमांडो भी शामिल हैं। भारत ने अफगानिस्तान में अपने दूतावास, वाणिज्य कार्यालयों और राजनयिकों की सुरक्षा के लिए 300 से अधिक आईटीबीपी कमांडो को तैनात किया था। भारत ने नवंबर 2002 में अपने नागरिकों और काबुल दूतावास की सुरक्षा के लिए इनकी तैनाती की थी।