CG- सरकार की सख्ती BIG NEWS: हड़ताल पर सहायक शिक्षक.... DPI ने प्रदेश के सभी DEO को भेजा निर्देश.... सहायक शिक्षकों पर अब सख्ती.... कार्रवाई के निर्देश जारी.... रिपोर्ट की तलब…. पढ़िए.....

CG- सरकार की सख्ती BIG NEWS: हड़ताल पर सहायक शिक्षक.... DPI ने प्रदेश के सभी DEO को भेजा निर्देश.... सहायक शिक्षकों पर अब सख्ती.... कार्रवाई के निर्देश जारी.... रिपोर्ट की तलब…. पढ़िए.....

...

रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से सहायक शिक्षक संवर्ग की हड़ताल के संबंध में आदेश जारी किया गया है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने सीजी के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। जानकारी प्रतिदिन देने एवं अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में कार्यवाही कर संचालनालय को सूचित करने की बात कही गई है। एक तरफ प्रदेश भर से रायपुर के बूढ़ा तालाब में सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले शिक्षक अपनी मांगों को लेकर इक्कठे हो कर हड़ताल कर रहे हैं तो वही दूसरे तरफ डीपीआई से हड़ताली अनुपस्थित शिक्षको पर कार्यवाही करने के लिए प्रदेश के सभी डीईओ को निर्देश जारी कर दिये गए हैं।

उल्लेखनीय हैं कि प्रदेश भर के सहायक शिक्षक वेतन विसंगति की माँगो को लेकर 11 दिसम्बर से रायपुर में धरना दे रहे हैं। इसी क्रम में कल जेल भरो आंदोलन का भी आहवाहन फेडरेशन ने किया हैं। वही दूसरी तरफ शिक्षको की हड़ताल से स्कूली शिक्षा प्रभावित होने के चलते लोक शिक्षण संचालनालय के सँयुक्त संचालक ने प्रदेश भर के डीईओ को पत्र जारी कर अवैधानिक रूप से छुट्टी पर चल रहे शिक्षको पर कार्यवाही के निर्देश दिए है। 

पत्रक बाद सभी डीईओ द्वारा सभी बीईओ से रोजाना ही अनुपस्थित शिक्षको की जानकारी ले कर संचालनालय भेजी जाएगी। जारी आदेश में कहा गया है की जो शिक्षक बिना पूर्व सूचना अथवा नियमानुसार अवकाश स्वीकृत कराये। अपने मुख्यालय से अनुपस्थित है। उनकी जानकारी प्रतिदिन भेजे और अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही कर संचालनालय को सूचित करें। 

​​​​​​