क्लब स्तरीय एफ एल एन प्रशिक्षण का कुकुर्दीकला जोंधरा सोन में हुआ आयोजन शिक्षकों ने रखे अपने अपने नए विचार ये रहे उपस्थित पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//क्लब स्तरीय कुकुर्दीकला जोंधरा सोन एफ एल एन प्रशिक्षण के दूसरे चरण का दूसरा दिवस को केंद्र कुकुर्दीकला में प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बी पी साहू और ब्लॉक मस्तूरी के एफ एल एन प्रभारी प्रमोद पांडे रमेश ताम्रकार गतौरा सी ए सी श्रीवास सीपत सी ए सी का आगमन हुआ साहू ने 12 माड्यूल और नवा जतन पर चर्चा करते हुए कहा कि इन प्रविधियों को अपनाकर हम बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन के लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं प्रमोद पांडे ने एफ एल एन मिशन अंगना म शिक्षा और स्कूल रेडीनेस पर चर्चा की कार्यक्रम में तीनों संकुलों के प्रशिक्षार्थी शिक्षक गण व मास्टर ट्रेनर रोहित कुमार प्रजापति सी ए सी भरत लाल सूर्यवंशी सी ए सी दीपक कंवर
रोहित कुमार प्रजापति संकुल समन्वयक कुकुर्दीकला आदि उपस्थित रहे