PubG लवर का खूनी तांडव: 14 साल के लड़के को लगी PUBG की लत.... मां ने डांटा तो कर दी हत्या.... भाई-बहनों को गोलियों से भूना.... PUBG खेलने से रोकता था परिवार.... मां और भाई-बहनों की कर दी हत्या.....

PubG लवर का खूनी तांडव: 14 साल के लड़के को लगी PUBG की लत.... मां ने डांटा तो कर दी हत्या.... भाई-बहनों को गोलियों से भूना.... PUBG खेलने से रोकता था परिवार.... मां और भाई-बहनों की कर दी हत्या.....

...

डेस्क। पाकिस्तान में पबजी की सनक में 14 साल का लड़का हत्यारा बन बैठा। शख्स ने अपनी मां और तीन भाई-बहनों की हत्या कर दी। लाहौर की पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि उसने एक महिला डॉक्टर और उसके तीन बच्चों की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। इन चारों की लाश लाहौर के गज्जुमता में उनके घर से मिली। उन्हें गोली मारी गई थी। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान महिला का बेटा जैन इस हत्याकांड का दोषी निकला। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 14 वर्षीय एक लड़के ने ऑनलाइन गेम 'पबजी' के प्रभाव में आकर अपनी मां और दो नाबालिग बहनों समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी। 

राजधानी लाहौर की पुलिस ने यह जानकारी दी। पिछले हफ्ते लाहौर के काहना इलाके में स्वास्थ्य कर्मी 45 वर्षीय नाहिद मुबारक, उनके 22 साल के बेटे तैमूर और 17 तथा 11 साल की दो बहनों के शव मिले थे। नाहिद मुबारक का 14 वर्षीय बेटा सुरक्षित था और वह ही कथित कातिल निकाला। बयान के मुताबिक, 'लड़का पबजी (प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड) का आदी है और उसने कबूल किया कि उसने गेम के प्रभाव में अपनी मां और भाई-बहनों की हत्या की है। दिन में लंबे वक्त तक ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से उसे कुछ मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो गई हैं।'

नाहिद मुबारक का तलाक हो गया था और वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने तथा दिनभर 'पबजी' खेलते रहने को लेकर अपने बेटे को अक्सर डांट लगाती थीं। बयान में कहा गया है, 'घटना वाले दिन इस बात को लेकर नाहिद ने लड़के को डांटा था। बाद में, लड़के ने अलमारी से अपनी मां की पिस्तौल निकाली और उनकी और अपने तीन अन्य भाई-बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी।' अगली सुबह, लड़के ने शोर मचाया और पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया। उस वक्त लड़के ने पुलिस को बताया कि वह घर की ऊपरी मंजिल पर था और उसे नहीं पता कि उसके परिवार की हत्या कैसे हुई।' पुलिस ने कहा कि नाहिद मुबारक ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पिस्तौल खरीदी थी और उनके पास उसका लाइसेंस भी था। पुलिस ने कहा कि पिस्तौल अभी उस नाले से निकाली नहीं गई है जहां लड़के ने उसे फेंका था।