CG- एक ही परिवार के 3 की दर्दनाक मौत BIG NEWS: भीषण सड़क हादसा.... पत्रकार की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त.... मां, पत्नी और बेटे की मौत.... पत्रकार की हालत गंभीर.....
Tragic death 3 same family Horrific road accident Journalist car crashed uncontrollably Surajpur Road Accident News




...
Surajpur Road Accident News: कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क दुघर्टना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। जबकि पत्रकार की हालत नाज़ुक है। हादसे में पत्रकार उपेंद्र दुबे की माँ, उनकी पत्नी और उनके युवा पुत्र नवीन दुबे का निधन हो गया है। खुद पत्रकार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा पर मधुटिकरा की है। पारंपरिक पारिवारिक पूजा में शामिल होने तीनों जा रहे थे। पूरा परिवार यूपी के बनारस जा रहा था। इसी दौरान भीषण हादसा हो गया।
घटना में पत्रकार उपेंद्र दुबे की 70 वर्षीय मां मानमती देवी, 55 वर्षीय पत्नी देवरूपी दुबे और बेटा नवीन दुबे की मौत हो गई। हादसे के वक़्त पत्रकार का पूरा परिवार स्विफ्ट कार से जा रहा था। फिलहाल पत्रकार उपेंद्र दुबे की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर हालत में पत्रकार उपेंद्र दुबे को अंबिकापुर लाया जा रहा है। हादसे में उनकी पत्नी, मां और बेटे की मौत हो गई है। उपेंद्र दुबे को अंबिकापुर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जिस स्वीफ्ट कार में यह परिवार सवार था, वह अनियंत्रित हो गई।
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया
दुर्घटना में घायल उपेंद्र दुबे को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन सरगुजा को दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर मधुटिकरा के पास हुए सड़क हादसे में उपेंद्र दुबे की माता, पत्नी और पुत्र का निधन हो गया है, जबकि उपेंद्र दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें अंबिकापुर के एक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन सरगुजा को उपेंद्र दुबे के इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।