CG शिक्षक नियुक्ति BREAKING: सहायक शिक्षक भर्ती की सूची हुई जारी.... अलग-अलग नियुक्ति आदेश हुए जारी.... यहां देखें जारी पदांकन सूची.....
Nomination list candidates Assistant Teacher released Website Department School Education शिक्षक नियुक्ति सहायक शिक्षक भर्ती




...
मुंगेली 19 मार्च 2022। सहायक शिक्षक विज्ञान के 17 अभ्यर्थियों की पदांकन सूची जारी की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में सहायक शिक्षक विज्ञान के 16 एवं सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के 01 कुल 17 अभ्यर्थियों की पदांकन सूची स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट www.eduportal.cg.nic.in एवं जिला मुंगेली की वेबसाईट www.mungeli.gov.in पर देखी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश पृथक-पृथक तैयार कर अभ्यर्थियों के पते पर भेजा जा रहा है।
किसी अभ्यर्थी को नियुक्ति आदेश 25 मार्च 2022 तक प्राप्त नहीं होने पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से पात्रता पत्र दिखाकर प्राप्त कर सकते है।