आप की सरकार के मंत्रियों की सूची: मंत्री मंडल में सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर-इंजीनियर समेत व्यापारी भी शामिल.... 6 मंत्री अपने CM से भी अमीर.... जानिए किस-किसने ने ली शपथ और किसके पास कितनी संपत्ति?.....
Punjab Cabinet Ministers List 2022 Know New Cabinet Ministers AAP Govt Aam Aadmi Party




...
Bhagwant mann cabinet: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant mann cabinet) की सरकार का विस्तार हो गया है. पंजाब में भगवंत सरकार की कैबिनेट तैयार हो गई. आज राजभवन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जिसमें 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इन विधायकों में 8 पहली बार मंत्री बने हैं. वहीं, एक महिला भी मंत्री बनाई गई है. वो है- डॉ. बलजीत कौर. वह दूसरी ऐसी विधायक थीं, जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. सबसे पहले विधायक हरपाल चीमा ने मंत्रीपद की शपथ ली. वे आप सरकार के दलित चेहरा बताए जाते हैं. उनके अलावा हरभजन सिंह ETO ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. आज पंजाब में 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.
मुख्यमंत्री मान ने बुधवार को पंजाब के सीएम के पद की शपथ ली थी. आज 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. जिनमें पहले 5 मंत्रियों में 4 दलित विधायकों ने शपथ ली. पंजाब में जिन दस विधायकों ने आज मंत्री पद की शपथ ली है, उनमें आठ करोड़पति हैं, जबकि दो लखपति हैं. मान सरकार में सबसे अमीर मंत्री ब्रह्माशंकर जिंपा हैं. इनके पास कुल आठ करोड़ की दौलत है. सबसे गरीब मंत्री लालचंद कटारूचक्क हैं. इनके पास महज छह लाख रुपये की संपत्ति है. छह ऐसे मंत्री हैं, जो मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी ज्यादा अमीर हैं. मान के पास 1.97 करोड़ रुपये की दौलत है.
आज इन 10 ने ली शपथ
हरपाल चीमा
डॉ. बलजीत कौर
हरभजन सिंह ETO
डॉ. विजय सिंगला
लालचंद कटारूचक्क
गुरमीत सिंह मीत हेयर
कुलदीप धालीवाल
लालजीत सिंह भुल्लर
ब्रह्मशंकर जिंपा
हरजोत बैंस.
हरपाल सिंह चीमा-दिड़बा विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने हरपाल सिंह चीमा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रहे हैं. चीमा पेशे से वकील रहे हैं और आम आदमी पार्टी के साथ शुरू ही जुड़े रहे हैं. वे आम आदमी पार्टी के बड़े दलित चेहरे माने जाते हैं. दिड़बा विधानसभा सीट से विधायक हरपाल चीमा के पास 1.16 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
डॉक्टर बलजीत कौर- डॉक्टर बलजीत कौर आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद साधु सिंह की बेटी हैं. डॉक्टर बलजीत कौर मलोट विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुई हैं. डॉक्टर बलजीत कौर पेशे से नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं. डॉ. बलजीत कौर के पास 1.17 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
हरभजन सिंह ईटी- ओहरभजन सिंह ईटीओ को भी भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. हरभजन सिंह ईटीओ जंडियाला विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. हरभजन सिंह 2012 में ईटीओ बने थे और 2017 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. इनके पास कुल 1.16 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
डॉक्टर विजय सिंगला-मानसा से विधायक निर्वाचित हुए डॉक्टर विजय सिंगला ने प्रसिद्ध पंजाबी गायक और कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला को मात दी थी. वे पेशे से डेंटल सर्जन हैं.52 साल के सिंगला के पास कुल 6.48 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
लालचंद कटारूचक्क- लालचंद कटारूचक्क भोआ विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं. वे काफी समय से समाजसेवा में सक्रिय रहे हैं और पहली दफे ही चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. लालचंद कटारूचक ने कांग्रेस के दिग्गज नेता जोगिंदर पाल को मात दी थी.
गुरमीत सिंह मीत हेयर-गुरमीत सिंह मीत हेयर लगातार दूसरी बार बरनाला से विधायक बने हैं. वे बीटेक की पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करने दिल्ली चले गए थे. गुरमीत दिल्ली में अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जुड़े और बाद में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. 32 साल के मीत हेयर दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.
हरजोत सिंह बैंस-हरजोत सिंह बैंस श्रीआनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से विधायक हैं. हरजोत सिंह बैंस ने पिछली सरकार के दौरान पंजाब विधानसभा के स्पीकर रहे राणा केपी सिंह को मात दी थी. लंदन से पढ़े हरजोत सिंह वकील हैं. पिछली बार वे साहनेवाल से चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे. हरजोत आम आदमी पार्टी की यूथ विंग के अध्यक्ष भी हैं.हरजोत के पास कुल 2.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
लालजीत भुल्लर-लालजीत भुल्लर ने पट्टी सीट से आदेश प्रताप सिंह कैरों को मात दी थी. कैरों, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के दामाद हैं. पट्टी की अनाज मंडी में आढ़त का काम करने वाले लालजीत सिंह भुल्लर किसी समय कैरों के करीबी हुआ करते थे.इनके पास 6.52 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
ब्रह्मशंकर जिम्पा-ब्रह्मशंकर जिम्पा ने होशियारपुर सीट से चुनाव जीता. उन्होंने चन्नी सरकार के मंत्री सुंदर अरोड़ा को मात दी थी. ब्रह्मशंकर अपना व्यापार करते हैं. वे छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे. ब्रह्मशंकर 25 साल पार्षद भी रहे हैं.इनके पास कुल 8.56 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
कुलदीप सिंह धालीवाल-अजनाला सीट से विधायक बने कुलदीप सिंह धालीवाल सात साल पहले आम आदमी पार्टी से जुड़े थे. वे बागवानी करते हैं. कुलदीप सिंह धालीवाल के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज है. धालीवाल अपने गांव में हाशिम शाह का मेला आयोजित करवाते रहे हैं जिसमें पंजाब के कलाकार हिस्सा लेते थे.10वीं पास कुलदीप के पास कुल 1.63 करोड़ रुपये की संपत्ति है.