CG लेडी टीचर को नोटिस: हायर सेकंडरी स्कूल और पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण.... कलेक्टर के निर्देश.... इसका रखें ध्यान.... पढ़ाई ठीक से ना कराने पर शिक्षिका पर नाराज हुए कलेक्टर.... शिक्षिका को नोटिस जारी......

CG लेडी टीचर को नोटिस: हायर सेकंडरी स्कूल और पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण.... कलेक्टर के निर्देश.... इसका रखें ध्यान.... पढ़ाई ठीक से ना कराने पर शिक्षिका पर नाराज हुए कलेक्टर.... शिक्षिका को नोटिस जारी......

कोरिया 6 अक्टूबर 2021। कलेक्टर श्याम धावड़े ने विकासखण्ड भरतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहरासी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन भंडारण का अवलोकन किया और वितरण की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने बहरासी में पूर्व माध्यमिक शाला और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण किया। शाला परिसर में जर्जर भवनों को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए और परिसर की स्वच्छ्ता के लिए सरपंच एवं शाला प्रबंधन को श्रमदान कर साफ-सफाई कराने कहा।

निरीक्षण के दौरान यहाँ 12वीं की छात्राएं बाहर बैठी दिखी। कलेक्टर ने छात्राओं से बात कर उनसे शौचालय एवं कक्षा में बैठक व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर द्वारा प्रिंसिपल से छात्राओं के बाहर होने के सवाल पर बताया कि परीक्षाएं चल रही हैं। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। अब जब स्कूल खुले हैं तब बच्चों की शिक्षा पर दुगुनी मेहनत करने की आवश्यकता है। कोई क्लास खाली नहीं जाने दें।

कक्षा 8वीं के बच्चों से की बात, पढ़ाई ठीक से ना कराने पर शिक्षिका को नोटिस

कलेक्टर धावड़े ने कक्षा 8वीं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हिंदी की कक्षा में कलेक्टर ने पीछे बैठे बच्चों को पाठ पढ़ने कहा जिसमें कुछ बच्चों को पढ़ने में मुश्किल हुई। इस पर शिक्षिका की अध्यापन शैली में लापरवाही पर कलेक्टर ने शिक्षिका को नोटिस देने के निर्देश दिए।