CG- खुले में शौच करना पड़ा भारी: खुले में शौच के लिए गए डिलीवरी ब्वॉय की पर्स के साथ पैंट भी ले भागे बदमाश.... पर्स, गाड़ी की चाबी और पैंट भी उड़ा ले गए चोर…. गमछा लपेटकर फरियाद करने पहुंचा थाने.... फिर जो हुआ......
Along with the purse of the delivery boy who went to open defecation miscreants ran away with the pants




...
बालोद। खुले में शौच करना युवक को भारी पड़ गया। पर्स, गाड़ी की चाबी और पैंट भी चोर उड़ा ले गए। बलोद जिले में खुले में शौच करने गए एक डिलिव्री बॉय के कपड़े चोर उठाकर ले गए। जिसके बाद वो गमछा लपेट कर शिकायत करने थाने पहुँचे। गमछा पहनकर फरियादी का सीधे थाने पहुंचना लोगो को भी हैरान कर गया। कुरियर डिलीवरी का काम करने वाले एक युवक को रास्ते में ही प्रेशर आ जाता है। कुरियर बॉय शौच के वेग को रोक नहीं पाता और सड़क किनारे ही पेंट उतारकर थोड़ी दूर जाकर शौच करने बैठ जाता है।
इसी बीच अज्ञात चोर आता है और पेंट लेकर फरार हो जाता है। डिलीवरी बॉय अपने सिर पर आन पड़ी इस भयानक विपदा से अनजान इत्मीनान से शौच करता रहता है। लौटकर अपनी पेंट तलाशता है। नहीं मिलने पर थोड़ा इधर-उधर भी देखता है। फिर वह सच्चाई को स्वीकारता है कि उसकी पेंट चोरी हो गई है। उसके कंधे पर एक गमछा मौजूद था। युवक गमछा लपेटकर सीधे थाने पहुँच जाता है। गमछाधारी फरियादी को देख पुलिस वाले भी सोच में पड़ जाते हैं। कुरियर बॉय की फरियाद सुनकर थाने के पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते।
आख़िरकार पुलिस चोरी का मामला दर्ज करती हैं। कुरियर बॉय ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी पेंट में 15 सौ रुपए थे। पेंट की जेब में एक मोबाइल था और बाइक की चाबी थी। कुरियर बॉय परसोदा गांव का रहने वाला है। अब इस मामले में यह देखना सबसे दिलचस्प होगा कि बालोद पुलिस मौका मुआयना पर जाती है या नहीं। या फिर उस पेंट चोर को तलाशने के लिए पुलिस किसी और नुस्खे पर काम करती है।
बेहद ही शांत माने जाने वाले बालोद शहर में दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने शहर में हड़कंप मच गया है और घटनास्थल भी बालोद थाने से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है और उसी से 200 मीटर की दूरी पर जिला पुलिस अधीक्षक का बंगला भी बना हुआ है अब ऐसे क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना से शहरवासियों का कान खड़े होना लाजमी है।