श्री मसानिया भेरूनाथ विकास समिति एवं मित्र मंडली की बैठक हुई सम्पन्न




भीलवाड़ा। पंचमुखी मोक्ष धाम स्थित श्री मसानिया भैरव नाथ मंदिर परिसर में श्री मसानिया भेरू नाथ विकास समिति एवं मित्र मंडली की बैठक बुधवार को रखी गई। मंदिर विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने बताया कि पंचमुखी मोक्ष धाम में स्थित श्री मसानिया भैरव नाथ मंदिर के पुजारी संतोष कुमार खटीक के सानिध्य में बैठक रखी गई। इस बैठक में आगामी 5 जून को होने वाले 51 कुंडीय महायज्ञ के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। 51 कुंडीय महायज्ञ रविवार की आरती के पश्चात साईं 7:00 से पूर्णाहुति तक होगा। इस महायज्ञ में संतो के सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। बैठक में मित्र मंडली के अध्यक्ष सतीश सोनी, हिमांशु छतवानी, अनिल नैनावटी, पवन कुमार ठाकुर, कन्हैयालाल स्वर्णकार, सुंदर खेतानी, नरेंद्र जायसवाल, सुमित खंडेलवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।