LPG Price Hike: फिर बढ़े घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम... इतने का इजाफा... 1000 के पार हुआ सिलेंडर... चेक करें आज कितना हुआ महंगा....
LPG Price Hiked Again LPG Price Hike: घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) एक बार फिर महंगा हुआ है. वहीं, कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी आज यानी 19 मई 2022 से बढ़ गए हैं. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई. अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार है. पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया. आज से दिल्ली व मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये और कोलकाता में 1029 व चेन्न्ई में 1018.5 में मिलेगा.




LPG Price Hiked Again
LPG Price Hike: घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) एक बार फिर महंगा हुआ है. वहीं, कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी आज यानी 19 मई 2022 से बढ़ गए हैं. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई. अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार है. पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया. आज से दिल्ली व मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये और कोलकाता में 1029 व चेन्न्ई में 1018.5 में मिलेगा. (LPG price hiked again, cylinder rates cross Rs 1000; check new rates)
सात मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता हुआ. आज इसके रेट में 8 रुपये की वृद्धि की गई है. अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354, कोलकाता में 2454, मुंबई में 2306 और चेन्नई में 2507 का बिक रहा है. गौरलतब है कि इससे पहले 7 मई को घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. इसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये तक पहुंच गई थी. (hike in the price of a domestic LPG cylinder by Rs. 3.50 while the cost of a commercial cylinder has been raised by Rs 8, rate of domestic LPG cylinders has crossed Rs 1000 in several cities)
वहीं इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102 रुपये की वृद्धि की घई थी. इस साल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कई बार इजाफा हुआ है. 1 अप्रैल को 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर में 250 रुपये का इजाफा हुआ था. तब उसकी कीमत 2253 रुपये हो गई थी. इससे पहले कॉमर्शियल LPG की कीमत में 1 मार्च, 2022 को 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. (LPG price hiked for second time this month)