Jio Phone Exchange Offer: jio का बंपर Plan ! रिचाज के साथ 4G स्मार्टफोन फ्री,जल्दी करें कहीं मौका चूक न जाए.
Jio Phone Exchange Offer: Bumper Plan of jio! With Richaz 4G Smartphone Free, Hurry Up Don't Miss The Opportunity. Jio Phone Exchange Offer: jio का बंपर Plan ! रिचाज के साथ 4G स्मार्टफोन फ्री,जल्दी करें कहीं मौका चूक न जाए.




Jio Phone Exchange Offer :
JioPhone Next को कंपनी ने अफोर्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में लॉन्च किया है. कंपनी अब इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदने का मौका दे रही है. अगर आप अपने लिए कोई नया 4G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। जी हां Reliance जियो इस समय JioPhone Next पर जबरदस्त ऑफर दे रही है, जिसके जरिए इसे किफायती दामों में खरीदने का मौका मिल रहा है। यहा ऐसा कहें कि सिर्फ फीचर फोन की कीमत में 4G स्मार्टफोन अपना बनाने का मौका मिल रहा है। आइए Reliance Jio के इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं और साथ ही साथ इस 4G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस पर भी नजर डालते हैं। (Jio Phone Exchange Offer)
JioPhone Next के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस :
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो JioPhone Next में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60 Hz है। इस डिस्प्ले को एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कवर किया गया है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में f-1/3 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f-1/4 अपर्चर के साथ 8MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस कैमरा में रियर LED फ्लैश लाइट दी गई है और फ्रंट में डिस्प्ले फ्लैश का सपोर्ट मिलता है। सीन मोड और सेटिंग्स की बात करें तो इसमें HDR मोड, नाइट मोड, पोर्टेट मोड, फोटो, वीडियो, ट्रांसलेट, टाइमर सेटिंग आदि दी गई है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो यह 1080p @30fps तक फ्रंट और रियर कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता प्रदान करता है। (Jio Phone Exchange Offer)
बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 3500 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 5V/1.5A चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 1.3GHz कोर Qualcomm Snapdragon QM215 प्रोसेसर और Adreno 308 GPU दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 2GB RAM और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.1, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। (Jio Phone Exchange Offer)
पुराने फोन से कर सकते हैं एक्सचेंज :
कीमत की बात की जाए तो JioPhone Next की शुरुआती कीमत करीब 6,499 रुपये है। वहीं जियो की ऑफिशियल साइट अभी सीमित समय के लिए ऑफर प्रदान कर रही है कि अगर ग्राहक किसी भी 4G स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो JioPhone Next को सिर्फ 4499 रुपये में खरीदने का अवसर मिलेगा।
अगर आपके पास कोई पुराना 4G फीचर फोन, फीचर फोन या काम करता हुआ स्मार्टफोन है, तो उसे आप JioPhone Next से एक्सचेंज कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप जियो फोन नेक्स्ट को 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के बिना इस फोन के लिए कंज्यूमर्स को 6,499 रुपये खर्च करना होगा। इसके साथ ही जियो एक फाइनेंसिंग ऑप्शन भी दे रहा है। (Jio Phone Exchange Offer)
फाइनेंस पर खरीद सकते हैं आप :
इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को 2500 रुपये देने होंगे, जिसमें 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी है। इसके बाद का अमाउंट जियो यूजर्स अपने हिसाब से चुने गए प्लान के तहत दे सकते हैं। यानी आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर, जियो फाइनेंसिंग ऑप्शन और पूरी कीमत पर तीनों तरह से खरीद सकते हैं। (Jio Phone Exchange Offer)