CG ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा: दो साल पहले हुई अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी.... पत्नी और साला निकले कातिल…. पत्नी और दो साले गिरफ्तार.... हत्याकांड की कहानी जान उड़ जाएंगे होश.....




रायगढ़। घरघोड़ा के ग्राम खोखरोआमा में दो साल पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया है। मृतक की पत्नी व साला कातिल निकले है। घरघोडा पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी है। घरघोड़ा पुलिस दो साल पहले ग्राम नाकटाड बकचबा निवासी सुंरद मांझी की हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मृतक का शव थाना घरघोड़ा अन्तर्गत ग्राम खोखरोआमा के तालाब में मिला था। हत्या में शामिल मृतक की पत्नी और मृतक के दो साला को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार थाना घरघोडा के मर्ग क्रमांक 65/2019 धारा 174 जा.फौ. की सूचनाकर्ता कुंवरमति पति सुंदर साय निवासी नाकटाड बकचबा थाना पुंजीपथरा हा0मु0 खोखरोआमा थाना घरघोडा जिला रायगढ के द्वारा मृतक उसके पति सुंदर मांझी की तालाब में डूब कर मौत होने की सूचना दिनांक 27.08.2019 को मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया । मर्ग जांच पर मृतक की मृत्यु डाक्टर द्वारा गला घोंटकर हत्या करना शर्ट पीएम रिपोर्ट देने पर दिनांक 28/082019 को थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 151/2019 धारा 302 ,201 भादवि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में लिया गया।
मृतक के पत्नि कुंवरमति से पुन: नये सिरे से पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा गोल मटोल कर वही बातें दोहराने लगी कि दिनांक 25.08.2019 को मृतक अपने ममेरा साला धनाराम मांझी के साथ शराब पीने भेंगारी तरफ गया था । घरघोड़ा प्रभारी को जानकारी मिली कि मृतक को अंतिम बार नंद कुमार मांझी देखा है । नंद कुमार मांझी से पूछताछ करने पर बताया कि सुंदर मांझी (मृतक) एवं धनाराम को रास्ते में आते एवं लडते झगडते देखा था ।
नंद कुमार मांझी से मिली जानकारी पर संदेही कुंवरमति मांझी, अघन मांझी एवं धनाराम मांझी साकिन खोखरोआमा को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर घटना का खुलासा हुआ जिसके अनुसार - घटना दिनांक के पूर्व कुँवरमती मांझी द्वारा अपने भाई अघन मांझी को मो.सा. खरीदने 10,000 रूपये दी थी जिसे दिनांक 24.08.2019 को सुंदर मांझी अपने साला अघन कुमार से पैसा मांग करने पर दोनो के मध्य लडाई झगडा हुआ ।
सुंदर मांझी (मृतक) को अघन कुमार डण्डा से मारपीट कर मो.सा. को वापस दे दिया कि सुंदर मांझी (मृतक) दूसरे दिन अपने पत्नि को पुराना मो.सा. को नही लुंगा मेरा 10,000 रूपये मांग कर लाओ कहकर पत्नि से लडाई झगडा किया । दिनांक 25.08.2019 को सुंदर मांझी एवं धनाराम दोनों शराब पीने भेंगारी तरफ चले गये वापस शाम करीब 5-6 बजे घर आने पर फिर सुंदर मांझी अपने पत्नि कुंवरमति से 10,000 रूपये अघन मांझी से मांग कर लाओ कहकर विवाद कर लडाई झगडा करने लगा ।
पति-पत्नि के बीच लडाई झगडा होते देख धनाराम मांझी, सुंदर मांझी के दोनो पैर को पकडकर जमीन में गिरा दिया तब उसकी पत्नि कुंवरमति मांझी उसका गला दबा दी जिससे सुंरद मांझी मौत हो गया करीब रात्रि 9.00 बजे अघन मांझी घर आने पर कुंवरमति अपने भाई अघन मांझी को अपने घर बुलाकर बताई कि मो.सा. का पैसा मांगकर लाने परेशान कर लडाई झगडा कर रहा था कि धनाराम के साथ योजना बनाकर दोनो मिलकर गला को दबाकर हत्या कर दिये है लाश को छिपाना है।
यह कहने पर अघन मांझी एवं धनाराम के साथ मिलकर तीनो लाश का उठाकर रात्रि 11.00 बजे बस्ती के बाहर तालाब में फेक कर उसके पहने कपडा को तालाब मेड में छोडकर आ गये । आरोपियों के अपराध कबूलनामे के बाद आरोपियों मृतक के पत्नि कुंवरमति मांझी, साला अघन मांझी एवं ममेरा साला धनाराम मांझी को दिनांक 25.07.2021 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।