CG हत्या ब्रेकिंग: दोस्त को पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा.... फिर हुआ ये.... अवैध संबंधों में दोस्त की हत्या.... गला घोंटकर मार डाला.... मितान के छोटे भाई ने सड़क किनारे फेंका शव.... दो भाई गिरफ्तार.....




गरियाबंद। अवैध संबंधों के चलते एक युवक ने अपने ही दोस्त की गला घोंट कर हत्या कर दी। मृतक द्वारा आरोपी और अपनी पत्नि को अपने घर पर ही आपत्ति जनक स्थिति में देख लेने पर मृतक द्वारा लगातार समाज एवं परिवार में बता देने की धमकी से परेशान मृतक के ही मितान (दोस्त ) द्वारा हत्या किया गया था। आरोपी द्वारा अपने पास रखे गमछा से मृतक का गला घोटकर किया हत्या बाद अपने भाई के सहयोग से शव को गांव से बाहर जाकर ठिकाने लगाया घटना के बाद से लगातार थाना मैनपुर के टीम द्वारा अज्ञात आरोपी का पतातलाश कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना गरियाबंद जिले के थाना मैनपुर के ग्राम धवलपुर की है।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक फिरतु राम यादव नयापारा से धवलपुर जाने के मार्ग पर बरगद पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। जिसकी मौत हो गई थी। फिरतु राम यादव के शरीर में कई जगह चोट खरोच के निशान थे। मुंह से खुन निकल रहा था। सिर व गर्दन में भी चोट का निशान थे। गला में किसी चीज से गला दबाने जैसा कोला निशान पड़ा हुआ था। मृतक फिरतु राम यादव के शव का पीएम कराया गया। शार्ट पी०एम० रिपोर्ट में मृतक का मृत्यु गला दबानें से होना लेख करने पर एवं मर्ग जांच कार्यवाही में लिया गया।
पेराबंदी कर आरोपियों को ग्राम पतपुर में पकड़ा गया। जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 10.06 2021 को मृतक फिरतु राम यादव अपने मितान आरोपी चैन सिंह यादव को अपनी पत्नि के साथ आपत्ति जनक स्थिति में घर पर देख लिया था । जिस पर मृतक आरोपी को लगातार समाज एवं परिवार में बताने की धमकी देता रहता था। दिनांक 16.06.2021 के करीबन 09.00 बजे मृतक आरोपी के घर के पास नशे के हालत में आरोपी को अपने पत्नि के साथ आपत्तिजनक स्थिती को लेकर लड़ाई झगड़ा विवाद करने पर आरोपी समाज एवं परिवार में बेइज्जती के डर से मृतक से मारपीट करते हुये जान से मारने के नियत से अपने पास रखे भगवा रंग के गमछा से कसकर गला घोट दिया।
जिससे फिरतु राम यादव का यहीं पर मौत हो गया जिसे आरोपी एवं आरोपी का छोटे भाई गणेश राम यादव द्वारा मृतक को अपने मो०सा० क्रमांक सीजी 23 एफ 2954 में गांव से बाहर धवलपुर से नवापारा जाने के मार्ग में बरगद के पेड़ के निचे छोड़ आया आरोपी का भाई गणेश यादव पिता सोनू यादव उम्र 28 वर्ष साकिम धवलपुर द्वारा अपने भाई का सहयोग करने के कारण एवं घटना की जानकारी होने के पश्चात भी साक्ष्य को छुपाने एवं बेवजह गुमराह करने के कारण सह आरोपी गणेश यादव के विरुद्ध धारा 201 भादवि का अपराध कारित करने पर उपरोक्त दोनों आरोपी को दिनांक 28.06.2021 के क्रमशः 16.10 एवं 16.20 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।