मॉडल सुसाइड ब्रेकिंग: मॉडल ने की आत्महत्या.... 14वीं मंज़िल से लगा दी छलांग.... मिलने आया था पुरुष मित्र.... देर रात तक दोस्त के साथ की थी पार्टी.... फिर हुआ ये....




डेस्क। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर एक मॉडल ने आत्महत्या कर ली। प्रिया उर्फ भावना गौतम बहन के पास आई हुई थी। मॉडलिंग करने वाली प्रिया के साथ मुंबई का ही पुरुष मित्र भी आया था। दोनों ने रविवार देर रात तक पार्टी की थी। प्रिया ने सोसाइटी की चौधरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।
दो बार लॉकडाउन होने की वजह से इस समय वह अपने करियर को लेकर परेशान थी। पिछले कुछ दिनों से वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी बहन के घर में रह रही थी। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे प्रिया ने सोसायटी की 14वीं मंज़िल पर स्थित अपनी बहन के फ्लैट D-1403 की बालकनी से अचानक छलांग लगा दी। गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को नजदीक के अस्पताल में ले गई जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों ने मॉडलिंग के करियर में लॉकडाउन के बाद सफलता ना मिलने पर मृतका के डिप्रेशन में होने की जानकारी दी है. वहीं यह भी कहा जा रहा है की पुरुष मित्र के साथ प्रिया ने ने देर रात तक पार्टी की थी। यह बात बड़ी बहन ने मां को बता दी। जिसके बाद प्रिया की मां सोमवार सुबह पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी पहुंची और उसको डांट लगाई। प्रिया की मां के पहुंचने से पहले ही उसका पुरुष मित्र यहां से चला गया था। मां की डांट से नाराज होकर प्रिया ने सोसाइटी की चौधरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।
डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने बताया कि पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही आत्महत्या का सही कारण पता चल सकेगा। जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रिया के मित्र को भी मुंबई से बुला सकती है। बताया जा रहा है कि पुरुष मित्र भी मॉडलिंग करता है। पुलिस ने घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। वहीं, अभी तक परिजनों की ओर से भी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।