CG- इंजीनियर युवती की मिली लाश: इंजीनियर युवती ने लगाई फांसी.... कान में लगा था हेडफोन.... नीचे गिरा था मोबाइल…. मां से आखिरी बार बात.... पुलिस कर रही जांच..... फैली सनसनी.....

Chhattisgarh Suspicious death Congress leader niece dead body in hostel room

CG- इंजीनियर युवती की मिली लाश: इंजीनियर युवती ने लगाई फांसी.... कान में लगा था हेडफोन.... नीचे गिरा था मोबाइल…. मां से आखिरी बार बात.... पुलिस कर रही जांच..... फैली सनसनी.....

...

Bilaspur News: इंजीनियर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली फंदे पर लटकती युवती के कान में हेडफोन लगा था और मोबाइल नीचे गिरा पड़ा था। अपनी मां से आखिरी बार बात की थी। परिजनों ने बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कमरे में फंदे पर लाश लटकती मिली।

 

कांग्रेस नेता की भांजी की संदिग्ध मौत (Suspicious death of Congress leader's niece) हो गई है। हॉस्टल के कमरे में लाश (dead body in hostel room) मिली है। मामला बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area of ​​Bilaspur) का है। कांग्रेस नेता की भांजी (Congress leader's niece) की हॉस्टल के कमरे (hostel room) में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली (dead body found under suspicious circumstances) हैं। युवती की लाश फंदे पर लटकी मिली (dead body found hanging) है। बिल्हा के बरतोरी निवासी प्रियंका कौशिक एक निजी संस्थान में बिलासपुर (Bilaspur) में इंजीनियर (Engineer) के पद पर कार्यरत थी। 

 

प्रियंका अपनी एक बहन के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) के कश्यप कालोनी में एक मकान में किराए पर रहती थी। साथ ही छोटी बहन भी उसके साथ रहकर पढ़ाई करती है। कमरे में प्रियंका व उसकी बहन के अलावा एक अन्य रूम पार्टनर (room partner) भी रहती थी। नीचे मकान मालिक स्वयं रहते है व ऊपर हॉस्टल संचालित करते हैं। प्रियंका की छोटी बहन दो दिन पहले ही घर गयी थी व उसकी रूम पाटर्नर भी अपने घर चली गयी थी। इस दौरान प्रियंका अकेले ही रूम में थी। सुबह प्रियंका ऑफिस नही पहुँची तो उसके ऑफिस (Office) वालो ने उसे फोन करना शुरू किया पर फोन रिसीव नहीं हुआ और न ही व्हाट्सएप पर भेजा गया मैसेज का कोई जवाब दिया गया। 

 

किसी तरह का कोई रिप्लाये नहीं मिलने पर मृतिका के ऑफिस (Office) से एक स्टाफ को हालचाल लेने के लिए प्रियंका के हॉस्टल भेजा गया। ऑफिस (Office) के सहकर्मी ने मौके पर पहुँच कर कमरे की खिड़की से झांका तो प्रियंका पंखे से लटकती हुई थी। जिसके बाद मकान मालिक ने इसकी जानकारी अपने बेटे व हॉस्टल में रह रही अन्य लड़कियों को दी। तब सभी ने मिल कर कमरे का दरवाजा तोड़ा और पुलिस को जानकारी दी। इधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद प्रियंका कौशिक के मामा पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता सियाराम कौशिक (Former MLA and Congress leader Siyaram Kaushik) ने हत्या की आशंका (suspicion of murder) जाहिर की। मृतिका के फोन में पैटर्न लॉक (pattern lock on phone) होने की वजह से लास्ट बार किससे बात हुई हैं ये अभी स्प्ष्ट नही हो पाया हैं। फांसी में लटकते हुए भी मृतिका के कान में हेडफोन लगा हा था।