CG- Jas Geet में पुष्पा वाला पोज VIDEO: चढ़ा पुष्पा का खुमार.... अल्लू अर्जुन की उतारी नकल.... VIDEO VIRAL.... देखें VIDEO.....
CG Pushpa pose Jas Geet VIDEO Allu Arjun imitation VIDEO VIRAL




...
VIDEO VIRAL: लोगों के दिमाग से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का खुमार अबतक खत्म नहीं हुआ है। ये फिल्म जबसे रिलीज हुई तबसे इसके गानों और डायलॉग्स ने लोगों के दिल और दिमाग पर ऐसा जादू किया कि हर कोई फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर रील्स बना रहा है और सोशल मीडिया पर उसे शेयर कर रहा है। यहां तक शादी हो या पार्टी हर जगह लोग श्रीवल्ली गाने (Srivalli Song) पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडिय़ो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है। जश गीत का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है की देख आप हैरान हो जाएंगे। इंटरनेट पर इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि इसको लेकर हर तरफ तारीफ हो रही है। हालांकि नया भारत डॉट लाइव इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता कि यह कब और कहां का है। पर सोशल मीडिया में इसे छत्तीसगढ़ का बता कर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Posted by Nayabharat.Live on Saturday, 12 March 2022