'श्रीवल्ली' गाने का CG वर्जन VIDEO: PUSHPA फिल्म का मशहूर SONG अब छत्तीसगढ़ी वर्जन में आया.... यहां हुई है शूटिंग.... सोशल मीडिया में वीडियो लगा रहा आग.... देखें VIDEO......
chhattisgarhi version of srivalli song South Superstar Allu Arjun superhit film Pushpa




...
chhattisgarhi version of srivalli song: साउथ सुपरस्टार अलु अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के साथ-साथ इसका गाना श्रीवल्ली लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग अपनी-अपनी भाषाओं में इस गाने का वर्जन बना रहे हैं. इस गाने के छत्तीसगढ़ी वर्जन को सुनने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाओगे. यही नहीं सोशल मीडिया पर श्रीवल्ली का छत्तीसगढ़ी वर्जन आग लगा रहा है.
अब श्रीवल्ली गाने का छत्तीसगढ़ी वर्जन भी आने वाला है. श्रीवल्ली के छत्तीसगढ़ी वर्सन को बालोद जिले के राजेश मंत्री ने गाया है. हाल ही में इसका टीजर जारी हुआ है. श्रीवल्ली के छत्तीसगढ़ी वर्सन के इस टीजर को कुछ दिनों में ही लाखों लोगों ने देख लिया है. इसका पूरा गाना कुछ दिनों में आ जाएगा. इसे बालोद जिले के राजेश मंत्री ने गाया है, इस गाने में अभिनय भी राजेश मंत्री और उनकी पत्नी स्वाति मंत्री ने किया है. इस गाने को बालोद जिले के अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है.