Photos: 'पतली होती तो डेट करता' सुन लड़की ने घटाया 45 KG वजन.... ऐसे 120 kg से 75 kg हुआ वजन.... अब फोटोज देख लोग हैरान.... देखें तस्वीरें.....
Photos girl reduced weight by 45 kg from 120 kg to 75 kg people surprised




..
Photos: जैस्मिन बेल नाम की लड़की अमेरिका के शिकागो की रहने वाली है। शुरुआती दिनों में लोग उसे 'मोटी' और 'बदसूरत' कहते थे। 20 साल की एक लड़की ने 3 साल में 45 किलोग्राम से ज्यादा वजन घटा लिया। फिर उसने अपनी जबरदस्त बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। जो अब वायरल हो रहा है। जैस्मिल सालों से अपना वजन घटाने की कोशिश कर रही थी। उसने फास्टिंग से लेकर कैलोरी गिनकर खाने और डाइट पिल लेने तक सब ट्राय किया। पुराने दिनों को याद करते हुए जैस्मिन कहती है कि उसे एक बार तो यहां तक कहा गया था- अगर तुम पतली होती तो मैं तुम्हें डेट करता।
3 साल पहले जैस्मिन बेल लगभग 120 किलोग्राम की थी। इसके बाद से उसकी ट्रांस्फॉर्मेशन जर्नी शुरू हुई। उसने हेल्दी डाइट को फॉलो करना शुरू किया और वो धीरे-धीरे ज्यादा एक्टिव होने लगी। जैस्मिन ने लगभग 40 किलोग्राम वजह घटा लिया। और अब वो कॉलेज एथलीट है। जैस्मिन ने अपने बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया। ताकि वह वैसे लोगों को इंस्पायर कर पाए जिन्हें अपनी वजन की वजह से दिक्कतें होती हैं। जैस्मिन ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने अपने वेट लॉस के पहले और बाद की तस्वीर को दिखाया है।