Malaika Arora Photo: Malaika Arora ने एक्सीडेंट के बाद शेयर की पहली सेल्फी.... ग्लैमरस तस्वीर के साथ दिया अपना हेल्थ अपडेट.... मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक स्ट्रैपी प्लंजिंग नेकलाइन टॉप पहन सेल्फी की शेयर.... कही ये बड़ी बात.....
Malaika Arora Photo First selfie after car accident first pic fans stunning injuries Maliaka Arora First selfie after car accident




Malaika Arora Photo, Maliaka Arora First selfie after car accident
Malaika Arora Bold Photos: बॉलीवुड अदाकारा मलाइका अरोड़ा (Bollywood actress Malaika Arora) का एक्सीडेंट (accident) हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मलाइका अरोड़ा कुछ वक्त तक अस्पताल में ही रहीं और फिर इलाज कराकर घर लौट आईं. अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा का हाल ही में पुणे के पास एक्सीडेंट हो गया था. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया फोटो शेयर की है. इसमें उन्होंने ब्लैक कलर की ब्लैक स्ट्रैपी प्लंजिंग नेकलाइन टॉप पहन रखा है. इसके अलावा उन्होंने कैप लगा रखी है और वह सेल्फी लेती नजर आ रही है. पुणे फैशन वीक से वापस लौट रही थी. (Malaika Arora Photo, Maliaka Arora First selfie after car accident)
वहीं एक्सीडेंट होने के बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों का उनके प्रति चिंता व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया था. अब हालिया तस्वीर में मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक स्ट्रैपी प्लंजिंग नेकलाइन टॉप पहन रखी है. इसमें उन्होंने डेनिम कैप भी लगा रखी है. वह अपनी चोट छिपाती नजर आ रही हैं. हालांकि तस्वीर जूम करने पर उनके आइब्रो के पास की चोट के निशान को देखा जा सकता है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'हीलिंग.' इसके पहले मलाइका अरोड़ा ने एक लंबा नोट शेयर किया था.
इसमें उन्होंने डॉक्टर की सराहना की थी. इससे पहले मलाइका ने एक्सीडेंट के बाद एक पोस्ट शेयर किया था उसमें मलाइका, घर की खिड़की के पास नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा था, लास्ट के कुछ दिन यकीन नहीं करने वाले थे. उनके बारे में सोचकर ऐसा लगता है जैसे किसी फिल्म की बात हो और कुछ हुआ ही ना हो. थैंकगॉड एक्सीडेंट के बाद कुछ अच्छे लोगों ने मेरी मदद की जिनमें मेरे स्टाफ, शानदार अस्पताल की टीम भी शामिल है और मेरे परिवार वाले भी. ऐसे मोमेंट्स आपको और स्ट्रॉन्स बनाते हैं. (Malaika Arora Photo, Maliaka Arora First selfie after car accident)
मलाइका ने लिखा था, उन सभी लोगों के लिए मन से दुआ ही निकलती है जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की और मुझे प्यार दिया. मैं अभी ठीक हो रही हूं, वैसे भी मैं फाइटर हूं और जल्द ही वापसी करुंगी. जब मलाइका, अस्पताल से घर आ गई थीं तब अर्जुन उन्हें बार-बार देखने जाते थे. उन्होंने उस समय मलाइका का पूरा ध्यान रखा और उनका सपोर्ट बनकर आए. अर्जुन भी मलाइका के एक्सीडेंट से काफी परेशान हो गए थे. उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड की बहुत ज्यादा चिंता हो गई थी. (Malaika Arora Photo, Maliaka Arora First selfie after car accident)